Advertisement

बाथरूम के फ्लोर से बाहर आया कुत्ते का सिर, देखकर महिला की हालत हुई खराब, और फिर...

एक महिला के अपने बाथरूम से डरावनी आवाज आ रही थी. जब उसने आगे बढ़कर देखा तो उसकी हालत खराब हो गई. दरअसल उसके बाथरूम के फ्लोर से एक कुत्ते का सिर बाहर आ रहा था. ये देखकर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था.

बाथरूम के फ्लोर से बाहर आ रहा था कुत्ते का सिर बाथरूम के फ्लोर से बाहर आ रहा था कुत्ते का सिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

एक महिला को सुबह उठते हुए अपने घर में कुछ अजीब सी आवाज सुनाई दी. वह बुरी तरह घबरा गई. उसे लगा हो न हो कोई तो जरूर उनके घर में घुस आया है. वे धीरे- धीरे आवाज का पीछा करते हुए आगे बढ़ीं तो उन्हें अहसास हुआ कि ये आवाज तो उनके बाथरूम से आ रही है. जब वह वहां पहुंची तो उनके होश उड़ गए. उन्हें कुछ ऐसा दिखा जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

Advertisement

फर्श में फंसा था एक कुत्ते का मुंह

अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली किंडल  ब्रेट (Kyndal Bret) ने देखा कि उनके बाथरूम के फर्श में एक कुत्ते का मुंह फंसा है और कुत्ता जमीन के नीचे है. एक बार सोचने पर लगता है कि भला ये कैसे हो सकता है? लेकिन किंडल के अनुसार ऐसा ही कुछ हुआ. किंडल ने इसका पूरा वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. 

'यहां कैसे फंस गए प्यारे बच्चे?'

कुत्ते को देखते ही किंडल ने पहले ये सुनिश्चित किया कि वह ठीक से सांस ले पा रहा है. वीडियो में किंडल कह रही हैं- 'अरे तुम कौन हो और यहां कैसे फंस गए प्यारे बच्चे.' इसके बाद तुरंत उन्होंने मदद के लिए किसी को फोन किया और उसका इंतजार करते हुए बुरी हालत में फंसे कुत्ते के बगल में बैठी रहीं.

Advertisement

बाथरूम के फ्लोर में कैसे फंसा?

किंडल ने बताया मदद मिलने के बाद कुत्ते को बचा लिया गया है और उसे कोई चोट नहीं आई. किंडल ने कहा कि कुत्ते का गला छेद के नीचे फंसा हुआ था और उनका मानना ​​​​है कि बीती रात तूफान के दौरान वह खुद को छुपाने के लिए घर के नीचे संकरी सी जगह में घुस गया होगा और फिर इस तरह फंस गया होगा. 

कुत्ते के कॉलर पर लिखा था नाम पता

किंडल ने बताया कि कुत्ते को बचाए जाने के बाद उसने देखा कि उससे कॉलर पर उसके मालिका का नाम- पता था और उसने उसे जानकारी दे दी और कुत्ते को उसके घर पहुंचाया. किंडल के वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आए. एक यूजर ने कहा- तुम इस कुत्ते के लिए भगवान का रूप लेकर आई और उसकी जान बचाई. एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने इसकी जान बचाई है अब ये आपका कुत्ता हो गया .


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement