Advertisement

घर आया रहस्यमयी कूरियर,अंदर निकली डरावनी चीज, चिट्ठी पढ़कर खौफ में आई महिला

एक महिला ने बताया कि मैं 10 महीने पहले ही फिलाडेल्फिया में शिफ्ट हुई हूं और मेरे करीबियों को भी यहां का एड्रेस पता है. लेकिन एक दिन जब मैं घर लौटी तो मेल बॉक्स में मुझे एक कूरियर मिला. ये डरावना है.

फोटो: reddit@lk887_1216 फोटो: reddit@lk887_1216
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

अगर घर पर अचानक कोई अंजान कूरियर आ जाए तो उसे खोलने में डरना स्वाभाविक है. अब इसमें कोई अच्छी चीज हो तो अच्छा लेकिन अगर कुछ संदिग्ध हो तो इंसान पछताता ही है. हाल में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ. महिला ने रेडिट की मदद से पूरा किस्सा बताया है.उसने बताया - मैं 10 महीने पहले ही फिलाडेल्फिया में शिफ्ट हुई हूं और मेरे करीबियों को भी यहां का एड्रेस पता है. लेकिन एक दिन जब मैं घर लौटी तो मेल बॉक्स में मुझे एक कूरियर मिला.

Advertisement

महिला ने कहा- समझ नहीं आ रहा था कि ये मुझे किसने भेजा होगा. जब मैंने उसमें पड़े छोटे से पैकेट को देखा तो मेरे होश उड़ गए. इसमें कुछ नाखून थे. साथ में एक चिट्ठी थी जिसमें लिखा था-Thinking of you (तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं). नाखून के साथ ऐसा लेटर पढ़कर तो मानो मैं घबरा ही गई कि भला कौन और क्यों ही ऐसा कुछ मुझे भेजेगा.महिला ने लेटर और नाखून री तस्वीर भी रेडिट पर शेयर की. महिला ने लिखा- मैं मिडवेस्ट में रहती हूं और यहां किसी को नहीं जानती.

ऐसा कूरियर मिलने के बाद महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट कर दिया है और पब्लिक प्लेटफार्मों पर पहले साझा की गई प को हटा दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. मैंने इसे अपने एक कलीग को दे दिया ताकि इसे घर में न रखना पड़े.सबूत के तौर पर इसे रखना भी जरूरी था. 

Advertisement

लोगों ने महिला के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- ये तो किसी काले जादू जैसा लगता है. वही एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- शायद कोई आपको डरावने तरीके से याद कर रहा है. एक अन्य ने लिखा 'अरे यह डरावना है! सुरक्षित और सतर्क रहें, दोस्त.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement