Advertisement

दरवाजा खुलते ही दिखी खूबसूरत दुनिया, वैन में रहने वाली महिला ने दिखाया अंदर का नजारा

ये महिला अपनी वैन से अलग अलग जगहों पर जाती है और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती है. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उसका घर भी उसके साथ ही जाता है.

कई साल से वैन में रहती है महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev) कई साल से वैन में रहती है महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

दुनिया भर में घरों के दाम काफी बढ़ रहे हैं. बात किराए की करें, तो उसमें भी आए दिन इजाफा हो ही रहा है. ऐसे में इस महिला ने इन खर्चों से बचने का अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने रहने का इंतजाम एक वैन में कर लिया. यहां वो तीन साल से रह रही है.

कई साल से वैन में रहती है ये महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev)

इससे उसका काफी पैसा भी बच रहा है. 59 साल की बेव ने अपने इस अनोखे घर का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वो अपनी वैन से ही अलग अलग जगहों पर जाती हैं और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती हैं. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उनका घर भी उनके साथ ही रहता है.

Advertisement
कई साल से वैन में रहती है ये महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev)

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बेव ने बताया कि उन्होंने अपनी वैन करीब चार लाख रुपये में खरीदी थी. फिर इसे अपने सपनों के घर में बदल लिया. वो अपने इस घर को काफी पसंद करती हैं. लेकिन लोग फिर भी पूछ लेते हैं कि इतने छोटे घर में कैसे रहती हैं.

कई साल से वैन में रहती है ये महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev)

बेव कहती हैं, 'मैं जब भी वैन में उठती हूं, मैं मुस्कुरा रही होती हूं क्योंकि मुझे पता होता है कि मैं एक एडवेंचर पर हूं. ये यहां एक छोटा सा होटल रूम जैसा लगता है. इसमें रहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. मुझे इतनी ही जगह पसंद है. मुझे मेरी वैन से प्यार है. जहां भी मैं जाती हूं, सब चीजें मेरे साथ जाती हैं.' 

Advertisement

वो कहती हैं कि अपनी वैन को अक्सर बीच पर खड़ा कर देती हैं. बेव ने अपनी वैन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इसके भीतर एक खूबसूरत बेड देखा जा सकता है. सोने के लिए अच्छी खासी जगह है. इसमें अलग से बैठने की भी जगह है.

कई साल से वैन में रहती है ये महिला (तस्वीर- YOUTUBE/@BecomingBev)

सामान रखने के लिए अलमारी है. पूरा किचन सेट है. साथ ही पानी की भी व्यवस्था है. वो पलंग के नीचे पानी का टैंक रखती हैं. इसके अलावा कपड़े भी इसमें रखे जाते हैं. सभी चीजों को इस तरह सेट किया गया है कि वैन जब सड़क पर चले, तो सामान हिले डुले नहीं. हालांकि उन्हें डेटिंग करने में दिक्कत आ रही है. वो इसी वजह से सिंगल हैं. क्योंकि वैन के साथ जगह जगह ट्रैवल करना होता है. तो एक ही जगह पर नहीं रह सकतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement