Advertisement

'HIV पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो डर गई थी, पूछा- क्या मैं मरने जा रही हूं'

अमेरिका में रहने वाली कंटेंट क्रिएटर वन्नियल ने बताया है कि कैसे HIV पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. काफी वक्त तक वह खुद को अलग-थलग करके रख रही थी.

Content Creator Vanniall  (फोटो- ट्विटर) Content Creator Vanniall (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • 2021 में आई HIV पॉजिटिव होने की रिपोर्ट
  • रिपोर्ट आने पर काफी डर गई थी वन्नियल

अमेरिका में रहने वाली कंटेंट क्रिएटर वन्नियल को 2021 में पता चला कि वह HIV पॉजिटिव हैं. वन्नियल सेक्स वर्कर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि HIV पॉजिटिव होने की जानकारी मिलना काफी डरावना था. उन्होंने खुद से सवाल पूछा था कि क्या वह मरने जा रही हैं?

पॉजिटिव होने के बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. HIV से संक्रमित होने के बाद उनका जीवन और करियर दोनों खतरे में पड़ गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इलाज शुरू किया. आज वन्नियल ठीक हैं, मगर जिस फील्ड से वो आती हैं वहां उनका करियर पहले जैसा नहीं रह गया.

Advertisement

वन्नियल एक लेख में लिखती हैं कि करियर, जिंदगी सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन साल 2021 के बीच में एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला और एक झटके में दुनिया बदल गई. हालांकि, इलाज शुरू हुआ और मुझे अब पता चल गया है कि जब तक मेरे पास आधुनिक चिकित्सा है, एचआईवी से मेरी जान जाने की संभावना शून्य है. 

Vanniall के मुताबिक, HIV/AIDS की रोकथाम के लिए एंटीवाइरल टैबलेट न केवल वायरस को रोकने बल्कि कोई लक्षण पैदा करने से भी रोकती हैं. साथ ही इसे असंक्रमणीय भी बनाती हैं. दिन में दो बार ली जाने दवा के सेवन से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ. वो कहती हैं कि मुझे नहीं पता था कि यह इतना आसान होगा. मैं पहले से भी PrEP (Pre-Exposure Prophylaxis) के लिए Truvada की दवा ले रही थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने सोशल मीडिया स्टार ने दिया बेटी को जन्म, बोली- कोई पछतावा नहीं

आपको बता दें कि PrEP ऐसी दवा है जो HIV के जोखिम वाले लोगों को सेक्स या इंजेक्शन के उपयोग के दौरान एचआईवी होने से रोकने के लिए दी जाती है. बकौल Vanniall इलाज से मेरी जान भले बच गई हो लेकिन मेरा करियर प्रभावित हुआ. लोग अब भी HIV पॉजिटिव शख्स के ठीक होने या दवाओं पर भरोसा नहीं करते, खासकर एडल्ट इंडस्ट्री में.

ट्रांसजेंडर लोगों की दिक्कतें बताईं

वो कहती हैं कि मैं एडल्ट इंडस्ट्री पर निर्भर रहने वाली अकेली नहीं हूं. ब्लैक ट्रांसजेंडर लोगों को बदनाम किया जाता है और अधिकांश को नौकरियों से बाहर कर दिया जाता है. नेशनल LGBT टास्क फोर्स के शोध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कम्युनिटी में 26% लोग बेरोजगार हुए हैं, 34% अत्यधिक गरीबी में जीते हैं और 41% बेघर हैं. 2015 के एक शोध में बताया गया था कि हम में से 40-47% जीवनयापन के लिए सेक्स वर्कर बने. 

Vanniall ने आगे कहा कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, सुरक्षा, सुलभ शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की कमी ने अश्वेत अमेरिकियों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. काफी बड़ी संख्या में अश्वेत ट्रांसजेंडर लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं. वो कहती हैं कि HIV की टेस्टिंग व्यवस्था से एडल्ट इंडस्ट्री को बंद करने के बजाय आगे बढ़ाया जा सकता है, आखिर कोरोना के साथ लोग जी ही रहे हैं. 

Advertisement

एडल्ट कंटेंट क्रिएटर Vanniall के अनुसार, सेक्स वर्कर की तुलना में दूसरे लोग शायद ही एचआईवी टेस्ट करवाते हों. अमेरिकी सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 18-64 आयु वर्ग के सभी अमेरिकी वयस्कों में से आधे से भी कम का एचआईवी के लिए परीक्षण किया गया. वो कहती हैं कि एचआईवी के बारे में एडल्ट इंडस्ट्री के खुलेपन का इस्तेमाल हमें बदनाम करने के लिए किया गया है. 

बता दें कि Vanniall न्यूयॉर्क शहर में रहती हैं. उनके कंटेन्ट ने एक्सबीज़ अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ कलाकार का अवॉर्ड जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement