Advertisement

'एलन मस्क ने मुझे I Love You कहा...' VIDEO कॉल हुए, खूब बातें कीं, महिला से स्कैमर्स ने ऐसे लूटे लाखों

महिला का कहना है कि जब उसने एक शख्स से इंस्टाग्राम पर बात की तो लगा कि सपना सच हो गया है. उसे लगा कि जिस शख्स से वो बात कर रही है, वो एलन मस्क है.

एलन मस्क समझकर फ्रॉड से बातें कर रही थी महिला (तस्वीर- Pexels, X/Elon Musk) एलन मस्क समझकर फ्रॉड से बातें कर रही थी महिला (तस्वीर- Pexels, X/Elon Musk)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

स्कैमर्स ने एक महिला के साथ करीब 41 लाख रुपये की ठगी कर ली है. वो एक रोमांस स्कैम का शिकार हुई. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में बार-बार टेस्ला सीईओ एलन मस्क का नाम भी आ रहा है. स्कैम के लिए एलन मस्क का डीपफेक वीडियो बनाया गया. मामला दक्षिण कोरिया का है. इंडिपेंडेंट यूके ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मामले की जानकारी दी है. महिला का नाम जियोंग जी-सुन बताया गया था. उसका कहना है कि जब उसने एक शख्स से इंस्टाग्राम पर बात की तो लगा कि सपना सच हो गया है.

Advertisement

उसे लगा कि जिस शख्स से वो बात कर रही है, वो एलन मस्क है. जबकि असल में वो उनका डीपफेक वीडियो था. जियोंग ने दक्षिण कोरियाई ब्रोडकास्टर को बताया कि मस्क दफ्तर से अपनी तस्वीरें शेयर करते थे. बच्चों के बारे में बात करते थे. वो कहती है, 'मुझे बीते साल ऐसा लगा मानो सपना देख रही हूं. 17 जुलाई को मस्क ने मुझे फ्रेंड के तौर पर इंस्टाग्राम पर ऐड किया. उनकी आत्मकथा पढ़ने के बाद से मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, पहले तो मुझे शक हुआ. मस्क ने मुझे अपना आईडी कार्ड भेजा और दफ्तर से तस्वीर भी. वो अपने बच्चों और हेलीकॉप्टर से टेल्सा और स्पेसएक्स जाने की बातें बताने लगे. उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने फैंस से मिलते हैं.'

महिला कहती है कि उन्होंने अप्रैल 2023 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ अपनी मुलाकात की भी सराहना की, जब उन्होंने देश में टेस्ला फैक्ट्री बनाने के लिए एक सही स्थान बताया था. महिला को शुरुआत में हुआ शक उस वक्त दूर हुआ, जब उसे एक वीडियो कॉल आया. इसमें जो शख्स था, वो दिखने में हूबहू एलन मस्क लग रहा था. वो महिला के प्रति अपने प्यार का इजहार करने लगा. असलियत ये थी कि स्कैमर्स मस्क के एक डीपफेक वीडियो का उपयोग कर रहे थे. महिला कहती है, 'यहां तक कि मस्क ने मुझे आई लव यू कहा.'

Advertisement

फिर स्कैमर्स ने महिला को एक कोरियाई बैंक अकाउंट दिया और उसे अपना पैसा निवेश करने को कहा, ताकि वो अमीर बन सके. मस्क के डीपफेक वीडियो के जरिए महिला से कहा गया कि 'मुझे अपने फैंस को अमीर होता देख खुशी होगी.' बस इसके बाद महिला ने पैसे निवेश कर दिए. उसके सारे पैसे ठग ले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement