Advertisement

काली आंखें, नकली सींग... अपनी मर्जी से 'Vampire' बनी महिला, देखिए Photos

इस महिला का कहना है कि यह 'वैंपायर वुमन' है. इसने अपने शरीर में 14 साल की उम्र से मोडिफिकेशन करवाना शुरू कर दिया था. शरीर का 99 फीसदी हिस्सा इंक से ढंक दिया है. अब वह इसे 100 फीसदी करने पर विचार कर रही हैं.

शरीर में तमाम तरह के बदलाव करा रहीं मारिया (तस्वीर- इंस्टाग्राम) शरीर में तमाम तरह के बदलाव करा रहीं मारिया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

इस महिला ने अपने शरीर में सबसे ज्यादा बदलाव करने के मामले में महारथ हासिल कर ली है. उसने आंखें काली करवा ली हैं और नकली सींग बनवाए हैं. वो खुद को 'वैंपायर वुमन' बताती है. महिला का नाम मारिया जोस क्रिस्टर्ना मेंदेज है. वह ब्राजील में रहती हैं.

46 साल की मारिया अपने अजीब लुक की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हैं. उन्होंने शरीर में इस तरह के बदलाव तब शुरू कर दिए थे, जब वह महज 14 साल की थीं. तब उन्होंने अपना पहला टैटू बनवाया था.  

Advertisement

इसके बाद तो वो रुकी ही नहीं. मारिया ने अपने दातों में बदलाव किया. आंखों को काला करवाया. सीने, हाथ, जीभ, गाल, नाक, आइब्रो, माथा, कुछ भी नहीं छोड़ा. पूरे शरीर पर करीब 50 पियरसिंग करवाई हैं. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए कहा, 'सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ, जब हाथों में मोडिफिकेशन करवाए. तब भी हुआ था जब आंखों में टैटू बनवाया.' 

साहस को बताया बेहद जरूरी  

उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के जरिए भी अपने शरीर को मजबूत बनाया है. मारिया का कहना है कि उन्होंने हाल में ही एक नया चैलेंज शुरू किया है और कई महीनों से ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मानसिक तौर पर मजबूती, अनुशासन और साहस होना बहुत जरूरी है. वो अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं. इनमें वो जिम करती हुईं या घर पर आराम करती हुई दिखाई देती हैं.

Advertisement

शरीर के 99 फीसदी हिस्से पर इंक

मारिया का कहना है कि वह अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान देती हैं. अपनी मसल्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह पेशे से एक प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट हैं. उन्होंने अपनी स्किन का 99 फीसदी हिस्सा इंक से कवर किया हुआ है.

अब वो इसे 100 फीसदी तक करने पर विचार कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर भी शेयर की. इसमें वह बिना टैटू और पियरसिंग के दिखाई दे रही हैं. मारिया घरेलू हिंसा झेल चुकी हैं. वह महिला अधिकार कार्यकर्ता भी हैं. उनका कहना है कि ये मोडिफिकेशन आजादी, ताकत और सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement