Advertisement

महिला ने पेड़ से रचाई शादी, सरनेम बदला, अब बॉयफ्रेंड संग जाती है 'पति' से मिलने!

एक महिला ने इंसानों को छोड़कर पेड़ से शादी (Woman Married With Tree) रचा ली. महिला की इस अनोखी शादी को 3 साल (Wedding With Tree) हो रहे हैं. वह पेड़ के साथ ही अपने सभी त्योहार सेलिब्रेट करती है.

(Image: Andy Kelvin/Triangle) (Image: Andy Kelvin/Triangle)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • महिला ने बताई कैसे चल रही है लाइफ
  • बॉयफ्रेंड संग जाती है पेड़ से मिलने

ब्रिटेन में एक महिला ने इंसानों को छोड़कर पेड़ से शादी (Woman Married With Tree) रचा ली. महिला की इस अनोखी शादी को 3 साल (Wedding With Tree) हो रहे हैं. वह पेड़ के साथ ही अपने सभी त्योहार सेलिब्रेट करती है. उसका कहना है कि वो अपने 'पेड़ पति' के साथ बेहतरीन शादीशुदा ज़िंदगी जी रही है. 

'मिरर यूके' के मुताबिक, महिला का नाम केट कनिंघम (Kate Cunningham) है, जिसने मर्दों को छोड़कर एक हरे-भरे पेड़ से शादी कर ली. 37 वर्षीय केट ने 2019 में पेड़ से शादी की थी. पेड़ से शादी के बाद केट ने बाकायदा अपना सरनेम बदलकर मिसेज़ एल्डर (Kate Elder) कर लिया था.

Advertisement

केट कहती हैं कि वो हफ्ते में 5 बार अपने पति (पेड़) से मिलने जाती हैं. उन्होंने लॉकडाउन में भी वहां जाना नहीं छोड़ा था. फिलहाल क्रिसमस के मौके पर उन्होंने पेड़ को शानदार तरीके से सजाया है. केट ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में वो और पेड़ एक-दूसरे से और ज्यादा प्यार करने लगे हैं. 

पेड़ से की शादी, एक बॉयफ्रेंड भी है 

केट कनिंघम का कहना है कि पेड़ और उसका प्यार शादी के बाद से ही बढ़ा है. केट का एक बॉयफ्रेंड भी, जिसको इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है और उनका जीवन इस शादी के बाद से बेहतर हो गया है. केट ने कहा कि यह उनका तीसरा क्रिसमस है. 

केट ने कहा कि लोग उनसे पेड़ से शादी करने के पीछे के कारण के बारे में पूछते हैं. कुछ लोग ये सवाल करते हैं कि पेड़ से शादी करने से क्या मेरा जीवन बेहतर हो गया? तो केट कहती है हां पहले से बेहतर हो गया है. कुछ लोग ये पूछते हैं कि क्या तुम पेड़ से प्यार करती हो? केट का इस प्रश्न को लेकर भी जवाब हां में होता है.

Advertisement

केट के फैमली और दोस्त उसकी इस शादी का पूरा समर्थन करते हैं. केट के लिए पेड़ लोगों की तरह है, क्योंकि उनके पास ऊर्जा है और उनके पास आसपास की चीजों के साथ बॉन्ड बनाने की क्षमता है. केट का बॉयफ्रेंड भी हर कदम पर साथ रहा है. वह केट की पसंद का समर्थन करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement