Advertisement

नींद से जगी तो पूरी तरह बदल गई पत्नी, पति को बताने लगी नौकर

जागने के बाद महिला को न तो अपनी बेटी के बारे में कुछ याद रहा, न ही अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में. यहां तक की वो अपने पति को भी भूल गई. हाल ही में उसकी मेमोरी पूरी तरह से वापस आई है. उसने Memory Loss होने और फिर उससे रिकवर होने की पूरी कहानी बयां की है.

महिला की याददाश्त आई वापस (Pic- Nesh Pillay/Insta) महिला की याददाश्त आई वापस (Pic- Nesh Pillay/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

32 साल की एक महिला की याददाश्त चली गई. जब वह सोई थी, तो उसे अपनी जिंदगी के बारे में सब कुछ याद था लेकिन नींद से उठते ही अचानक याददाश्त गुम हो गई. उसके पति ने कहा कि पत्नी नींद से जागने के बाद पूरी तरह बदल गई थी. न तो उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ याद रहा, न ही अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में. वो अपने पति को भी भूल गई.

Advertisement

लेकिन हाल में उसकी मेमोरी वापस आई है. उसने सोशल मीडिया पर अपने Memory Loss होने और फिर उससे रिकवर होने की पूरी कहानी बयां की है. टिकटॉक पर उसके वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. 

बता दें कि महिला का नाम नेश पिल्ले (Nesh Pillay) है. वह कनाडा के टोरंटो की रहने वाली हैं. पिछले साल अक्टूबर में मस्तिष्क की चोट की वजह से नेश सब कुछ भूल गईं थीं. वो अपनी 6 साल की बेटी और पति जोहान्स जैकोप को भी नहीं पहचान पा रही थीं. कभी-कभी वह जैकोप को टैक्सी ड्राइवर या नौकर समझ लेती थीं.

हालांकि, फिर उन्हें जैकोप से प्यार भी हो गया. उन्होंने जैकोप को शादी के लिए प्रपोज किया और 20 जनवरी को एक बार फिर अपने पार्टनर के साथ नई जिंदगी शुरू की. नेश ने अपनी मेमोरी-रिकवरी जर्नी को टिकटॉक पर शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उनकी याददाश्त वापस आई है. 2019 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, तब उन्हें उबरने में करीब 6 महीने लग गए थे.
 
नींद से उठी और याददाश्त गायब 

Advertisement

नेश पिल्ले कहती हैं- एक दिन वह बेड से उठीं तो कुछ अजीब महसूस हुआ. अचानक याददाश्त गुम हो गई. डॉक्टरों के पास गई तो बताया गया कि शायद मेरे सिर पर कोई चोट लगी है जिसकी वजह से मेमोरी लॉस हुआ. दरअसल, 9 साल की उम्र में नेश का एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसने उनके दिमाग को प्रभावित किया था. 

वो अपनी पुरानी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा भूल गईं. हालांकि, थोड़ी-थोड़ी देर के लिए उन्हें कुछ चीज़ें याद आती रहती थीं. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, नेश को कई बार याद दिलाना पड़ता था कि वो कौन हैं. अभी भी उनका इलाज चल रहा है. उन्हें अल्कोहल और तनाव से दूर रहने के लिए कहा गया है. नेश को कभी-कभी सिरदर्द और उल्टी की शिकायत रहती है. फिलहाल, वो रिकवर हो रही हैं. 

फिल्मी है कहानी 

सोशल मीडिया पर नेश पिल्ले की इस कहानी को कई लोगों ने फिल्मी बताया है. हालांकि, नेश का कहना है कि ये सब इतना आसान नहीं रहा. पति ने दिन-रात उनकी केयर की. माता-पिता ने भी पूरा सहयोग दिया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की. इस सबके की मेहनत की वजह से आज वो मेमोरी रिकवर करने में सफल हुई हैं. इसके ऊपर नेश ने कई वीडियोज अपलोड किए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement