Advertisement

'मुझे भारी दिल के साथ...' शख्स ने किया दर्द भरा पोस्ट, पूर्व पत्नी ने कस्टडी हारने पर बेटे की हत्या की

महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर खुदकुशी कर ली. महिला का नाम ब्रैंडी हचिंस था. उसने अपने 10 साल और 19 साल के बच्चों को मारा है. उसके पूर्व पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

कस्टडी हारने पर महिला ने बेटे को मारा (तस्वीर- Polk County Sheriff’s Office) कस्टडी हारने पर महिला ने बेटे को मारा (तस्वीर- Polk County Sheriff’s Office)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

एक महिला अपने बेटे की कस्टडी का केस पूर्व पति से हार गई थी. उसे अपने एक बच्चे को उसके पिता को सौंपने के लिए कहा गया था. लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय जो खौफनाक कदम उठाया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उसने पहले अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर खुदकुशी कर ली. महिला का नाम ब्रैंडी हचिंस था. उसने अपने 10 साल और 19 साल के बच्चों को मारा है. महिला ने खुद को गोली मारी. ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है.

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को वीकेंड पर मोबाइल होम में मारा गया है. घटना से कुछ दिन पहले ही जज ने उससे एक बच्चे को उसके पिता को सौंपने को कहा था. इस घटना पर सबने हैरानी जताई है. ब्रैंडी से शुक्रवार शाम 6 बजे तक 10 साल के बच्चे को उसके पिता को सौंपने को कहा गया था. जब पिता को अपना बेटा नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. रविवार की दोपहर पुलिस को ब्रैंडी और उसके दोनों बच्चों के शव मोबाइल होम के अंदर मिले. 

पिता को नहीं सौंपना चाहती थी बेटा
 
पुलिस का कहना है कि महिला ने एक 10 साल के बच्चे को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वो उसे उसके पिता को नहीं सौंपना चाहती थी. बच्चे के पिता को जब ये खबर मिली तो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि वो भारी दिल से अपने लापता बेटे के बारे में बता रहे हैं. उसे उसकी मां 25 अगस्त, 2023 को अपने साथ ले गई थी और उसकी हत्या करने का फैसला लिया. बच्चे को 27 अगस्त को मारा गया है. बच्चे के पिता ने कहा कि उनका बेटा हमेशा उनके दिल में जिंदा रहेगा. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ब्रैंडी का मानसिक बीमारी का पहले का कोई इतिहास नहीं है. न ही इस परिवार के बीच कभी किसी तरह की हिंसा देखने को मिली है. उसने बेटे के साथ ही अपनी 19 साल की बेटी को भी मार दिया. जो उस वक्त इनके साथ मौजूद थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement