Advertisement

Office से निकली, बच्चे को जन्म दिया, तुरंत वापस काम पर आई युवती!

युवती को बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट है. प्रेग्‍नेंसी से सम्‍बंधित कोई लक्षण भी उनमें नहीं था. महिला ने रात में दो बजे से चंद मिनट पहले बेटी को जन्‍म दिया, सुबह 6 बजे डिस्‍चार्ज हुई. इसके करीब साढ़े चार घंटे बाद वह ऑफिस पहुंच गई. महिला ने टिकटॉक वीडियो बनाकर पूरी कहानी बताई है.

ब्रिट (घुंघराले बालों में) ने टिकटॉक वीडियो में अपनी प्रेग्‍नेंसी की कहानी बताई (Tiktok) ब्रिट (घुंघराले बालों में) ने टिकटॉक वीडियो में अपनी प्रेग्‍नेंसी की कहानी बताई (Tiktok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

युवती प्रेग्‍नेंट थी, लेकिन उन्‍हें इस बात का अंदाजा नहीं था. युवती हॉस्पिटल में भर्ती हुई, बच्‍चे को जन्‍म दिया, खुद को डिस्‍चार्ज करवाया और अगले दिन ऑफिस भी पहुंच गई.

Cryptic pregnancy के तहत साढ़े सात महीने में ही युवती ने बेटी को जन्‍म दिया. क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी में युवती को खुद के प्रेग्‍नेंट होने की जानकारी नहीं होती है. लेकिन, असल में वह प्रेग्‍नेंट होती है. युवती के जज्‍बे की लोग तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

टिकटॉक यूजर ब्रिट (23) ने आपबीती टिकटॉक वीडियो में शेयर की. वीडियो को 26 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. टिकटॉक वीडियो में बताया कि खुद के प्रेग्‍नेंट होने के बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं था. 

जो वीडियो क्लिप उन्‍होंने शेयर की है, उसमें उन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी के फोटो शेयर किए. इन फोटोज में ब्रिट का बेबी बंप नहीं दिख रहा है. ब्रिट ने माना कि उन्‍होंने अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचा क्‍योंकि उनके पीरियड्स पहले से ही अनियमित रहते थे. उनका वजन भी 49 से 52 किलोग्राम के बीच था. 

ब्रिट ने फॉलोअप वीडियो भी बनाया, इस वीडियो में उन्‍होंने बताया कि 'पेट में मरोड़' और 'गैस के लक्षण' उन्‍होंने जरूर महसूस किए. बकौल ब्रिट,हॉस्पिटल से वह डिस्‍चार्ज हुईं और अगले दिन काम करने ऑफिस पहुंच गईं. 

टिकटॉक वीडियो में उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी का जन्‍म रात में दो बजे से कुछ पहले हुआ, सुबह 6 बजे उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया गया. उनकी शिफ्ट सुबह 10:30 से 11:00 बजे शुरू होती है. अपने शिफ्ट के समय वह ऑफिस पहुंच गई. ब्रिट ने मैनेजर को बताया कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं, इस कारण वह हॉस्पिटल में इमरजेंसी में थीं. हालांकि, डिलीवरी की बात नहीं बताई. 

Advertisement

ब्रिट ने अपने मैनेजर को यह जरूर बताया कि वह अब आने वाले कुछ दिन तक दफ्तर नहीं आ पाएगी, ब्रिट ने मैनेजर से यह भी कहा कि उन्‍हें कुछ बहुत ही जरूरी काम है, इस वजह से वह शिफ्ट में नहीं आ पाएंगी. असल में अचानक हुई डिलीवरी से युवती को झटका लगा था और वह सच बताने की हिम्मत तब नहीं कर पा रही थी.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने कमेंट किया. ज्‍यादातर यूजर्स मां को सपोर्ट करते हुए नजर आए. 

कुछ दिनों पहले मेक्सिको की रहने वाली विवियन वाइज रुइजवेलास्‍को ने भी कुछ इसी तरह की प्रेग्‍नेंसी की कहानी टिकटॉक वीडियो में बताई थी. विवियन को प्रेग्‍नेंसी से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण नहीं था. बेबी बंप भी नहीं दिख रहा था. वह लगातार एक्‍सरसाइज कर रही थीं. विवियन को अंदाजा नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement