Advertisement

रंगरलियां मनाने गया था युवक, 'क्लब' में प्रेमिका को देख रह गया हैरान!

महिला के पार्टनर ने कार में ट्रैकर लगाया और वह पीछे-पीछे स्ट्रिप क्‍लब तक पहुंच गईं. जबकि शख्‍स ने झूठ बोला था. महिला ने इस घटना को लेकर टिकटॉक पर वीडियो बनाया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है.

मिसी पीटरसन का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है (TikTok/@missypetersonofficial) मिसी पीटरसन का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है (TikTok/@missypetersonofficial)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • महिला का वीडियो टिकटॉक पर वायरल
  • पार्टनर को ट्रैकर की मदद से पकड़ा

अगर आपका पार्टनर आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा हो और झूठ भी बोल रहा हो, वहीं इस बारे में आपको पता चला जाए तो आपके दिल पर क्या बीतेगी? इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

किसी के साथ ऐसा हो तो वह बिखर भी सकता है, वहीं कुछ लोग बदला लेने के लिए भी तैयार हो सकते हैं.

एक महिला के साथ उसका पार्टनर चीटिंग कर रहा था, लेकिन महिला ने उसे रंगे हाथों स्ट्रिप क्‍लब से पकड़ लिया. महिला ने अपने पार्टनर की कार में एक ट्रैकर लगाया था. जिसकी मदद से वह उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गई.  

Advertisement

मिसी पीटरसन (Missy Peterson) नाम की महिला ने अपनी दास्‍तान टिकटॉक पर शेयर की है.

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिसी को उनके पार्टनर ने झूठ कहा और गलत लोकेशन शेयर किया. मिसी ने टिकटॉक पर बताया कि कैसे उन्‍होंने अपने पार्टनर के झूठ को पकड़ा. मिसी ने बताया कि वह अपने पार्टनर से बदला लेना चाहती है. दरअसल, पार्टनर एक स्ट्रिप क्‍लब में मौजूद था. जहां से उन्‍होंने उसे पकड़ लिया. मिसी ने कहा, उन्‍होंने अपने पार्टनर का सामना ही नहीं किया बल्कि वह उसके सामने ही स्‍टेज पर चढ़ गईं. 

मिसी ने बताया, 'मैंने अपने पार्टनर की कार में ट्रैकर लगा दिया था, जिसके बाद मैंने पकड़ लिया कि वह स्ट्रिप क्‍लब में गया है. मैं वहां गई, वहां की लड़कियों को बताया, उन्‍होंने मेरी मदद की और मैं इसके बाद स्‍टेज पर थी'. अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेज पर देखकर युवक हैरान रह गया. वहीं, गर्लफ्रेंड ने उससे कहा, 'तुम शो देखना चाहते थे, मैं दिखाती हूं तुम्हें शो...' 

Advertisement

वीडियो को 39 लाख से अधिक लोगों ने देखा 
मिसी के इस वीडियो को 39 लाख व्‍यूज मिल चुके हैं. वहीं 5 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक शख्‍स ने लिखा, 'हाल के समय में मैंने इससे ज्‍यादा फनी कुछ भी नहीं देखा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement