Advertisement

'मैं चांद निगल गई...', सिर पर तलवार लटकाकर महिला ने किया शानदार बेली डांस, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ की रहने वाली लावण्या दास माणिकपुरी ने अपने बेली डांस के साथ सिर पर तलवार का संतुलन बनाए रखते हुए कमाल कर दिखाया है. वीडियो में लावण्या को सिर पर तलवार रखकर बड़ी खूबसूरती से बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है.

सिर पर तलवार लटकाकर महिला ने किया शानदार बेली डांस (Photos: Lavanya Das Manikpuri/Instagram) India Today Trending Desk India Today Trending Desk सिर पर तलवार लटकाकर महिला ने किया शानदार बेली डांस (Photos: Lavanya Das Manikpuri/Instagram) India Today Trending Desk India Today Trending Desk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बेली डांस खुद में ही एक कठिन कला है, जिसमें महारत हासिल करने के लिए सालों की मेहनत और साधना लगती है. लेकिन जरा सोचिए, अगर कोई बेली डांस करते हुए अपने सिर पर नंगी तलवार का संतुलन भी बनाए रखे, तो यह कला और भी हैरान करने वाली वाली बन जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें एक लड़की ने डांस के साथ खतरनाक स्टंट का अद्भुत प्रदर्शन किया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की रहने वाली लावण्या दास माणिकपुरी ने अपने बेली डांस के साथ सिर पर तलवार का संतुलन बनाए रखते हुए कमाल कर दिखाया है. वीडियो में लावण्या को सिर पर तलवार रखकर बड़ी खूबसूरती से बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में 'ओमकारा' फिल्म का हिट गाना 'नमक इश्क का' बज रहा है, जो इस परफॉर्मेंस में चार चांद लगा रहा है. लावण्या की यह परफॉर्मेंस देखने वालों को हैरान कर रही है, वहीं इस खतरनाक स्टंट की वजह से रोमांचित हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंट, फैंस रह गए दंग
वीडियो में दिखता है लावण्या ने बड़े ही सावधानी से सिर पर तलवार रखी. फिर डांस शुरू किया. उनके कदमों और हाथों की हरकतों के साथ तलवार का संतुलन बना रहा.लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया तलवार गिरने के बेहद करीब लग रही थी, जिसने परफॉर्मेंस को और भी रोमांचक बना दिया.

Advertisement

फैंस ने की तारीफ, कुछ ने जताई चिंता


लावण्या की इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लावण्या ने लिखा-2867वीं कोशिश के बाद और हां, ये तलवार 10 साल से भी पुरानी है, तो इसे ध्यान में रखें.

सोशल मीडिया पर लावण्या के डांस को लेकर दर्शकों की राय बंटी रही. कई यूजर्स ने उनकी हिम्मत और हुनर की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा-तुम्हारे डांस स्टेप्स और बैलेंस कमाल के हैं. वहीं, एक और यूजर ने कहा-ये बहुत जबरदस्त है, बार-बार देखने का मन कर रहा है.

दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने तलवार वाले स्टंट को लेकर चिंता जताई. एक यूजर ने कमेंट किया-पूरे डांस के दौरान मेरी बेचैनी चरम पर थी. एक और यूजर ने कहा-डांस तो अच्छा था, लेकिन ये स्टंट करने की जरूरत क्या थी?

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद, लावण्या दास माणिकपुरी का ये तलवार वाला बेली डांस उनके फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement