Advertisement

पीरियड पर महिला खिलाड़ी का 'बोल्ड स्टेटमेंट', अवाक रह गया शख्स!

इंटरव्यू में एक मशहूर महिला खिलाड़ी पीरियड्स को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. महिला खिलाड़ी का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

गोल्फ प्लेयर Lydia Ko का इंटरव्यू चर्चा में है. (Photo: Getty) गोल्फ प्लेयर Lydia Ko का इंटरव्यू चर्चा में है. (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • महिला खिलाड़ी का वीडियो आया सामने
  • पीरियड्स पर दिया जवाब

एक मशहूर महिला खिलाड़ी का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह खेल के मैदान में अपने पीरियड्स को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. पीरियड्स को लेकर महिला खिलाड़ी का जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाला शख्स अवाक रह जाता है. वहीं खुलकर जवाब देने के लिए यूजर्स महिला की तारीफ कर रहे हैं.

इस महिला गोल्फ प्लेयर का नाम 'लिडिया को' (Lydia Ko) है. लिडिया न्यूजीलैंड की रहने वाली हैं. वर्ल्ड रैंकिंग के लिहाज से वो दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका में हुए एक गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लिया. जहां उन्हें फाइनल राउंड के दौरान कुछ समय के लिए मैदान पर फिजियोथेरेपिस्ट की मदद लेते हुए देखा गया. 

Advertisement

इसी को लेकर जब कमेंटेटर Jerry Foltz ने लिडिया से पूछा कि क्या उनकी पीठ या कमर में कोई समस्या हो गई थी? तो इसपर Lydia ने कहा- 'ऐसा कुछ नहीं हुआ. दरअसल, यह पीरियड्स का समय है. जो महिलाएं देख रही होंगी, इस बात को समझ रही होंगी. जब यह होता है तो मेरी पीठ टाइट हो जाती है और शरीर अकड़ जाता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब क्रिस (फिजियोथेरेपिस्ट) ने मुझे इस हाल में देखा है. उसके आने के बाद अच्छा महसूस हुआ.' 

जहां आमतौर पर लोग पीरियड्स पर बात करने में हिचक महसूस करते हैं, वैसे में Lydia Ko का जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाला शख्स असहज हो गया. सोमवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंटरव्यू के आखिर में Lydia Ko मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement

आमतौर पर महिला खिलाड़ी भी पीरियड जैसे विषय पर बोलने से हिचकती हैं, लेकिन Lydia Ko की बेबाकी की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement