Advertisement

'मेरा दिल ये पुकारे...', पर महिला पुलिस अफसर ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी, VIDEO

एक पाकिस्तानी लड़की बॉलीवुड के 'मेरा दिल ये पुकारे आजा... ' गाने पर डांस कर रातोरात फेमस हो गई है. भारत में भी कई लोगों ने उसके डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. इस कड़ी में अब एक महिला पुलिस ऑफिसर का नाम भी जुड़ गया है. इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है.

महिला पुलिस ऑफिसर का डांस वीडियो वायरल महिला पुलिस ऑफिसर का डांस वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांसिंग वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. ये लड़की बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा... ' के रिमिक्स वर्जन पर डांस कर रातोरात फेमस हो गई है. भारत में भी कई लोगों ने उसके डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. इस कड़ी में अब एक महिला पुलिस ऑफिसर का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है. उनकी तैनाती सिक्किम पुलिस में है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो वर्दी में ट्रेंडिंग ट्रैक 'Mera Dil Yeh Pukare Aaja... ' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके वीडियो को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. 

केरुंग की गिनती मल्टीटैलेंटेड पुलिस ऑफिसर्स में होती है. एक पुलिस ऑफिसर होने के साथ वह मॉडल, बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं. उन्होंने टीवी शोज में भाग लिया हुआ है. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

19 साल की उम्र में जॉइन की थी पुलिस सर्विस 

केरुंग ने 19 साल की उम्र में पुलिस सर्विस जॉइन की थी. उनकी विलक्षण प्रतिभा की देश के जाने-माने कारोबारी आनंद महिंद्रा भी तारीफ कर चुके हैं. महिंद्रा ने उन्हें 'वंडर वुमन' का टाइटल दिया था. इसके अलावा महशूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी केरुंग की तारीफ की है. 

Advertisement

अपने पैशन को लेकर केरुंग का कहना है कि आप जो भी शौक रखें, उसे पूरा करने की इच्छाशक्ति आपमें होनी चाहिए. दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जिसे आप पूरा करना चाहें और उसमें सफलता न मिले.

कौन है वीडियो में दिख रही वायरल लड़की? 

बता दें कि बॉलीवुड गाने पर डांस कर वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की का नाम आयशा है. वो एक टिकटॉकर भी हैं. आयशा ने अपने डांस का वीडियो 11 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो किसी समारोह में शूट किया गया था. आयशा का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. उनके डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement