Advertisement

फ्लाइट में जोर-जोर से चीखने लगी महिला, सीटों पर उछली... डरे लोग- VIDEO वायरल

Possessed Woman Flight Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है. वो अचानक से जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगती है. ये देख बाकी लोग डर जाते हैं. उसे कोई काबू नहीं कर पाता है.

फ्लाइट में अजीबो गरीब व्यवहार करने लगी महिला (तस्वीर- @CollinRugg/X) फ्लाइट में अजीबो गरीब व्यवहार करने लगी महिला (तस्वीर- @CollinRugg/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वो फ्लाइट में नजर आ रही है. उसके साथ अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर हर कोई डर जाता है. लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. ये फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट थी. जो अमेरिका के ह्यूस्टन से डेनेवर जा रही थी. घटना 16 नवंबर को हुई है. इस शॉकिंग वीडियो में महिला को रोते, चीखते और बहस करते हुए देखा जा सकता है. फ्लाइट क्रू और अन्य यात्री उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं. वो खुद पर ये नियंत्रिण खो देती है. इसके बाद कैबिन की सभी सीट पर कूदने लगती है. वो चिल्लाते हुए बोलती है, 'मेरा हाथ खींचना बंद करो.'

Advertisement

जब वहां एयरलाइन कर्मचारी आता है. तो वो बोलती है कि मेरा रास्ता मत रको, मेरा अपहरण हो गया है. इसके बाद वीडियो में एक और महिला आती है. वो खुद के पादरी होने का दावा करती है. वो बताती है कि उस महिला पर कोई बुरी आत्मा आ गई है. पादरी कहती है, 'यहां एक असली शैतान है, जो आपके परिवार के सदस्यों सहित आप सभी को मारना चाहता है. वो (महिला) खुद ऐसी नहीं है, उस पर भूत सवार है, उसे मदद की जरूरत है.' ये महिला फिर प्रवचन देना लगती है. वो लोगों को इसा मसीह के बारे में बताती है. फिर तीसरी महिला आती है. वो चीखने चिल्लाने वाली महिला को गले से लगा लेती है. वो काफी देर तक उसे शांत कराने की कोशिश करती है.

Advertisement

इस बीच एयरलाइन का स्टाफ महिला को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. साथ ही अन्य यात्रियों को अपनी सीट पर बैठने को बोलता है. मामला तब गंभीर हो जाता है, जब एक शख्स परेशान होकर फ्लाइट क्रू मेंबर को अपशब्द बोलने लगता है. हालात काबू में नहीं होने के कारण विमान को डल्लास में लैंड कराया जाता है. यहां पुलिस आकर उस महिला को फ्लाइट से निकालती है. वीडियो के आखिर में पुलिसकर्मी को फ्लाइट में चढ़ते देखा जाता है. वो इस महिला को बाहर निकालता है. इस मामले में फ्रंटियर एयरलाइन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement