Advertisement

टॉयलेट जाने से रोका तो बीच फ्लाइट में पैंट उतारकर बैठी महिला, वहीं करने लगी...

Drama in Flight: इस महिला ने फ्लाइट में सबके सामने अपनी पैंट उतारकर हर किसी को हैरान कर दिया. क्योंकि उसे फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ वक्त के लिए शौचालय नहीं जाने को कहा था.

फ्लाइट में ही पैंट उतारने लगी महिला (तस्वीर- Julie Voshell Hartman/Facebook) फ्लाइट में ही पैंट उतारने लगी महिला (तस्वीर- Julie Voshell Hartman/Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

उड़ते विमान में एक महिला ने जो किया, उससे आसपास के लोग हैरान रह गए. महिला ने सबके सामने ही अपनी पैंट उतार दी. वो प्लेन की सतह पर बैठ गई. इसके बाद महिला ने सबसे माफी भी मांगी. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा से फिलाडेल्फिया जा रही फ्लाइट का है. घटना सोमवार को हुई थी. फेसबुक पर जूली वोशेल हार्टमैन नामक यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो से पता चलता है कि महिला फ्लाइट में ही पेशाब करना चाहती थी क्योंकि एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे कुछ समय के लिए टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला वहां बैठी तो आसपास मौजूद अन्य यात्री इसका विरोध करने लगे. इसके जवाब में महिला ने सबको गालियां देना शुरू कर दिया. उसने कहा, 'मैं पेशाब करने जा रही हूं.' हालांकि महिला लोगों की बातें सुनकर चुप हो गई. वो दोबारा से फ्लाइट अटेंडेंट से कहने लगी कि उसे शौचालय जाने दे. उसने अपनी पैंट दोबारा ऊपर कर ली.

कैमरा के पीछे खड़ा एक शख्स बोलता है कि फ्लाइट में बच्चे भी मौजूद हैं. जिन्होंने महिला को इस हालत में देख लिया है. एक अन्य वीडियो में महिला बाकी यात्रियों से झगड़ते हुए दिखाई देती है.

वहीं वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करने वाली महिला वोशेल हार्टमैन ने कहा, 'मैथ्यू हार्टमैन और मुझे आज दोपहर फ्लोरिडा से घर के लिए उड़ान भरने के दौरान सबसे भयानक अनुभव हुआ. एक यात्री परेशान थी. वो अपनी निर्धारित सीट पर नहीं बैठी और उसने दो बच्चों के सामने विमान में अपनी पैंट उतारने का फैसला किया.

Advertisement

मैं वास्तव में तमाशा देखने के लिए अपनी सीट पर खड़ी थी. उसने दूसरे यात्री को जान से मारने की धमकी दी. जब मैंने उसे बैठने को कहा तो उसने मुझे धमकी दी. मुझे आशा है कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोबारा उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.' मामले में एयरलाइन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement