Advertisement

महिला ने बीमार बेटी के लिए छोड़ी नौकरी, अब कमा रही 14 करोड़ सालाना, जानें कैसे

महिला एक कंपनी के लिए काम करती थी. लेकिन इस बीच उनकी एक साल की बेटी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई. उसने बेटी की देखभाल के लिए बॉस से छुट्टी मांगी, लेकिन उसने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. ऐसे में महिला ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.  

पति और बच्चों के साथ अदेबिसी (फोटो- Omotayo Adebisi) पति और बच्चों के साथ अदेबिसी (फोटो- Omotayo Adebisi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • महिला ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी
  • बीमार बेटी के लिए छोड़ दी थी नौकरी
  • आज हर महीने लाखों कमाती है महिला

एक महिला को अपनी बीमार बेटी की देखभाल के लिए मजबूरी में नौकरी छोड़नी पड़ी. नौकरी छोड़ने के बाद उसके सामने घर चलाने का संकट पैदा हो सकता था, लेकिन उसने दोस्तों की सलाह पर एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया. शुरू में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वह सालाना करोड़ों रुपये कमा रही है. आइए जानते हैं महिला ने कैसे खड़ा किया अपना ये बिजनेस और उसे किन मुसीबतों का करना पड़ा सामना.

Advertisement

'मिरर यूके' के मुताबिक, ब्रिटेन के Northampton की 33 वर्षीय ओमोटायो अदेबिसी (Omotayo Adebisi) एक यूटिलिटी कंपनी के लिए काम करती थीं. लेकिन इस बीच उनकी एक साल की बेटी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई. अदेबिसी ने बेटी की देखभाल के लिए बॉस से छुट्टी मांगी, लेकिन उसने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. ऐसे में ओमोटायो अदेबिसी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.  
 
हालांकि, अदेबिसी ने इस्तीफा जरूर दे दिया लेकिन उसके सामने जल्द ही पैसों की दिक्कत आने वाली थी. वह कुछ दिन बाद दूसरी नौकरी की जरूरत महसूस हुई. इस बीच उसके एक दोस्त ने सुझाव दिया कि वह अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने पर विचार करे. इसी आइडिया ने अदेबिसी की जिंदगी बदल दी. 

ये भी पढ़ें- 100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन?

Advertisement

दो बच्चों की मां ओमोटायो अदेबिसी ने Tilzmart नाम का एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल शुरू किया. जिसे खिलौने, गिफ्ट, फूड हैम्पर्स और फिटनेस आइटम के साथ वन-स्टॉप-शॉप के रूप में विकसित किया गया. अदेबिसी ने 2017 में अपनी बचत के चार लाख रुपये से अपना बिजनेस शुरू किया था. वह थोक-खरीदी गई वस्तुओं को ऑनलाइन बेचती थी. 

अदेबिसी कहती हैं कि इस काम में उसके पति ने पूरा सहयोग किया. वह घर में सामान की पैकिंग, लेबलिंग करते. बिजनेस में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान भी झेलना पड़ा. लेकिन दंपति ने अपनी गलतियों से सीखा. कुछ समय के लिए ब्रेक भी लेना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने 2019 में Amazon पेज के साथ अपनी खुद की वेबसाइट Tilzmart.com लॉन्च की. 

Tilzmart की सालाना कमाई 14 करोड़ रुपये से अधिक

आज Tilzmart गिफ्ट के लिए अग्रणी शॉपिंग पोर्टल है. वेबसाइट 900 रुपये के हॉट चॉकलेट गिफ्ट सेट से लेकर नौ हजार रुपये गार्डन फर्नीचर और आउटडोर हीटर तक सब कुछ बेचती है. इसके पास 70 से अधिक कंपनियों के ब्रांड हैं. Tilzmart की सालाना कमाई 14 करोड़ रुपये से अधिक है. 

फिलहाल Tilzmart के पास 25 पार्टटाइम और सात फुलटाइम कर्मचारी हैं. अदेबिसी इस बिजनेस को और बढ़ाना चाहती हैं. इसके लिए वो वित्तीय सहायता की तलाश में हैं. अदेबिसी के मुताबिक, हम अपने अधिकांश स्टॉक को Amazon पूर्ति केंद्र में संग्रहीत करते हैं ताकि प्राइम ग्राहकों को हमारे उत्पाद जल्दी मिल सकें. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement