Advertisement

संसद की नौकरी छोड़ महिला ने खोली दुकान, पहले ही दिन आए एक हजार ग्राहक, 7 घंटे लगी लाइन

लंदन की युवा संसद की सदस्य सुमैया ने नौकरी छोड़कर जब दुकान खोली तो उसने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी चलेगी. लेकिन कपड़ों की उसकी दुकान जिस दिन खुली उस दिन ही उसे एक हजार ग्राहक मिल गए और घंटों तक लाइन लगी रही.

फोटो- इंस्टाग्राम फोटो- इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

लोग सालों तक मेहनत करके सरकारी नौकरी हासिल करते हैं. लेकिन कई बार लोग इससे संतुष्ट नहीं होते तो बड़ी नौकरियों को भी छोड़ नया करियर चुन लेते हैं. ब्रिटेन के 23 साल की सुमायाह सादी ने भी कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने काफी मेहनत से अपनी सपनों की नौकरी हासिल की थी.राजनीति के प्रति उनके जुनून के चलते उन्होंने युवा संसद और मैनचेस्टर यूथ काउंसिल की सदस्य के रूप में काम किया. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने करियर में ऐसा बदलाव किया कि वह चर्चा में आ गई.

Advertisement

उद्घाटन के दिन आए हजार से अधिक ग्राहक

अब उसने मेंचेस्टर के लेवेनशुल्मे में मुस्लिम महिलाओं के कपड़ों की एक छोटी सी दुकान खोली है. उनके ही नाम पर 'सुमैया' एक "मोडेस्ट" फैशन ब्रांड है जो मुख्य रूप से अबाया बेचता है. ये मुख्य रूप से मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पोशाक  हैं. लोगों ने इस ब्रांड में इतनी दिलचस्पी दिखाई कि उद्घाटन के दिन, उनके पास एक हजार से अधिक ग्राहक थे और लगातार सात घंटे तक कतार लगी रही.

'नौकरी में मजा नहीं आ रहा था'

महामारी के दौरान सुमैया ने तब करियर की राह बदली जब उन्होंने बोरियत से उबरने के लिए कपड़े बनाना शुरू किया. सुमैया ने बताया कि- उस समय मुझे लगता था कि मैं अपने सपनों की नौकरी कर रही हूं क्योंकि मैंने 15 से 18 साल की उम्र तक कड़ी मेहनत की और युवा संसद में जगह बनाई. लेकिन जब मैं वह काम कर रही थी तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे वह मजा महसूस नहीं हो रहा जिससे काम करने में संतुष्टी मिले. कोविड खत्म हुआ तो मुझे वर्क फ्रॉम होम छोड़कर वापस ऑफिस जाना था.

Advertisement

'सोचा कुछ नया करना चाहिए'
 
सुमैया ने आगे बताया "मैंने सोचा, मुझे कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए.' कोविड के दौरान मैंने कपड़े बनाने के तरीके पर YouTube वीडियो देखना शुरू कर दिया था, और मैंने सोचा कि मुझे ये शौक शुरू करना चाहिए, एक नया स्किल हासिल करना चाहिए.'

'इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर मच गई थी धूम'

सुमैया ने एक सिलाई मशीन और सामग्री खरीदी और कपड़े बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस प्रोसेस के वीडियो को अपलोड करना शुरू किया और जल्द ही उनके फॉलोअर्स ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या आप ये कपड़े बेच सकती हैं. जैसे-जैसे बिजनेस का विस्तार हुआ, उन्होंने एक मैन्युफैक्चरर से संपर्क किया और लंदन में एक स्टोर खोला.

हालाँकि स्टोर अब बंद हो गया है, लेकिन वह अंततः देश की राजधानी में फिर से खुलने वाला है. अब सुमैया की कंपनी, दो साल पुरानी है और टिकटॉक पर धूम मचा चुकी है. ब्रांड की लोकप्रियता को साबित करते हुए, 145k से अधिक फॉलोअर्स टिकटॉक से जुड़े हैं, जहां वे मिनटों में सैकड़ों पाउंड के कपड़े बेचती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement