Advertisement

40 हजार का मेकअप कराकर 'दुल्हन' ब्यूटी पार्लर से फरार! तलाश में पुलिस

ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने पुलिस से घटना की शिकायत की है. अब पुलिस उस लड़की की तलाश में जुटी है. पुलिस ने लड़की की तस्वीर को भी सार्वजनिक कर दिया गया है, साथ ही लोगों से अपील की है कि जहां कहीं भी वो दिखे तत्काल उसकी सूचना दें.

ब्यूटी पार्लर की मालकिन Charlotte Bridges (Pic- Fb) ब्यूटी पार्लर की मालकिन Charlotte Bridges (Pic- Fb)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

40 हजार रुपये से अधिक का मेकअप कराने के बाद होने वाली एक 'दुल्हन' बिना बिल दिए ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई. दो हफ्ते बाद उसकी शादी थी और शादी की तैयारी के सिलसिले में ही वह पार्लर आई थी. 

पार्लर की मालकिन ने बिल नहीं चुकाने की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस उस लड़की की तलाश में जुट गई. पुलिस ने अब लड़की की तस्वीर को भी सार्वजनिक कर दिया है.   

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला ब्रिटेन के यॉर्क शहर का है, जहां शार्लोट ब्रिजेस नाम की लड़की अपना ब्यूटी सैलून चलाती हैं. शार्लोट ने बताया कि 28 सितंबर को एक लड़की ने उन्हें मैसेज किया और अर्जेंट अपॉइंटमेंट बुक किया. उसने दावा कि उसकी शादी होने वाली है इसलिए वह बोटॉक्स और लिप फिलर करवाना चाहती है. 

शार्लोट ने लड़की का ट्रीटमेंट शुरू किया, जो करीब 2 घंटे चला. ट्रीटमेंट से पहले उन्होंने लड़की की कुछ तस्वीरें क्लिक की थीं, ताकि बाद में उसे दिखाया जा सके कि मेकअप कितना बढ़िया हुआ है. लेकिन ट्रीटमेंट के बाद लड़की वहां से फरार हो गई. उसने एक रुपये भी पेमेंट नहीं किया. उसके साथ एक और लड़की भी थी, जिसे वह अपनी बहन बता रही थी.  

ट्रीटमेंट कराने आई लड़की (Pic- Fb)

ब्यूटी सैलून की मालकिन शार्लोट ने बताया कि लड़की ने बाहर जाते हुए कहा था कि वह अपना और अपनी बहन के मेकअप का पेमेंट करने के लिए कार से बैग लेकर आ रही है. लेकिन वो वापस नहीं लौटी. कुछ देर बाद उसकी बहन उसे देखने के बहाने पार्किंग गई और वहीं से दोनों फरार हो गए. 

Advertisement

शार्लोट कहती हैं ये सब देखकर मैं सदमे में चली गई. उन दोनों लड़किओं का करीब 42,570 रुपये बिल बना था लेकिन वो बिना दिए ही भाग गईं. मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा. ग्राहकों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी.  

इस घटना के बाद शार्लोट ने नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने आरोपी लड़की की तलाश शुरू कर दी. बीते दिन पुलिस ने कहा कि उन्होंने लड़की की पहचान कर ली है, लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है या उसे हिरासत में लिया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement