Advertisement

खुद 3500 किलोमीटर ट्रक ड्राइव कर कश्मीर घूमने पहुंची महिला!

एक महिला खुद ट्रक चलाकर कश्‍मीर तक पहुंच गईं. उन्‍होंने इस पूरी यात्रा को रिकॉर्ड भी किया. सोशल मीडिया पर लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं.

ये महिला ट्रक चलाकर अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन पहुंची (YouTube) ये महिला ट्रक चलाकर अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन पहुंची (YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • कई दिनों के सफर के बाद पहुंची कश्मीर
  • महिला के साथ पति और रिश्‍तेदार भी थे मौजूद

एक महिला ट्रक चलाकर केरल से ड्रीम डेस्टिनेशन पहुंच गईं. महिला के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, लोग कई बार लंबी दूरी तक जाने के लिए कार, बस या ट्रेन को चुनते हैं. पर इस महिला ने ट्रक से अपना सफर पूरा किया. 

महिला ट्रक चलाकर अपनी पसंदीदा जगह गईं. महिला ने जो किया, उससे सोशल मीडिया पर मौजूद लोग भी चौंक गए. हालांकि, रास्‍ते में मिलने वाले लोगों ने उनकी खूब हौसला अफजाई की. महिला ने यूट्यूब चैनल पर इस VLOG VIDEO को पोस्ट किया है. 

Advertisement

महिला का नाम जेलाजा रथीश (Jelaja Ratheesh) है. उनकी उम्र 40 साल है. जेलाजा ने अपनी यह खास यात्रा केरल के एर्नाकुलम से शुरू की थी. उनकी ड्रीम डेस्टिनेशन कश्‍मीर थी.

इस यात्रा में उनके साथ उनके पति रथीश और रिश्‍तेदार अनीस भी मौजूद रहे. उनकी ट्रक यात्रा 2 फरवरी को शुरू हुई. इस ट्रक से उन्होंने पहले प्‍लाईवुड पुणे छोड़ी, फिर वहीं से प्‍याज को ट्रक में लोड करके कश्‍मीर तक ले गईं. यानी महिला ने 3500 किलोमीटर से अधिक लंबा सफर किया.

जो फिल्‍मों में देखा था, वह अब असल में देखा
महिला ने इस पूरी यात्रा का VLOG VIDEO बनाया. जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. वह वीडियो में कहती हैं- मैं उन जगहों पर गई, जो मैंने कभी मूवी में देखी थी.

जेलाजा ने बताया कि जब वह गुलमर्ग पहुंचीं तो ये उनके लिए सबसे खास पल था. उन्‍होंने बताया- 'एकबारगी तो विश्‍वास ही नहीं हुआ कि वह यहां पहुंच गई हैं.' जेलाजा की ये ट्रक यात्रा कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरी. 

Advertisement

बचपन से था ड्राइविंग का शौक
जेलाजा ने बताया कि उन्‍हें बचपन से ही ड्राइविंग का शौक था. लेकिन तब परिस्थिति उनके पक्ष में नहीं थी. शादी के बाद उन्‍होंने ड्राइविंग सीखी.

जेलाजा ने बताया- 'मैं 2 बार ट्रक में अपने पति के साथ मुंबई जा चुकी हूं. हमें जैसे ही पुणे का ऑर्डर मिला, हमने वहां से कश्‍मीर तक सामान भेजने के बारे में बातचीत की. ऐसे में हमारी कश्‍मीर यात्रा ज्‍यादा महंगी नहीं रही, क्‍योंकि हम ट्रक के अंदर ही सो रहे थे. कई बार तो ट्रक के अंदर खाना भी बना लिया.'  

उन्‍होंने ये भी बताया कि जब वह वापस आईं तो हरियाणा से बेंगलुरु तक प्‍लाईवुड लेकर आईं. फिर मैसूर से चीनी ट्रक में डाल लिया और उसे केरल में आकर उतार दिया. हालांकि, जेलाजा अपनी यात्रा के दौरान गंदे टॉयलेट मिलने से दुखी नजर आईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement