Advertisement

बॉयफ्रेंड ने महीनों छिपाए रखा शरीर से जुड़ा सीक्रेट, लड़की के उड़े होश

महिला ने अपने टीनेज के दिनों का किस्सा सुनाया है. उसने बताया कि वह एक लड़के को डेट कर रही थी और उसे तीन महीने तक नहीं पता चला कि उसकी एक टांग नहीं है. महिला ने बताया कि उसे संकेत पहले से दिख रहे थे, लेकिन उसने उन पर कभी गौर नहीं किया.

महीनों बाद पता चला बॉयफ्रेंड का सीक्रेट (तस्वीर- Pexels) महीनों बाद पता चला बॉयफ्रेंड का सीक्रेट (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

एक महिला ने खुलासा किया है कि उसे 17 साल की उम्र में एक लड़के से प्यार हो गया था. वह प्यार में इतना खो गई कि उसे इस बात का पता ही नहीं चला कि लड़के की केवल एक टांग है. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया- 'अगर आपने कभी सोचा है कि आप किसी चीज से अनजान रहे, तो मैं आपको उस समय के बारे में बताना चाहती हूं, जब मैंने एक लड़के को तीन महीने तक डेट किया, जिसके बाद मुझे पता चला कि उसकी एक टांग नहीं है.' 

Advertisement

महिला के वीडियो को 2.1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. उसने बताया, 'मैं 17 साल की थी. मैंने उसे रास्ते में देखा और कहा, 'यह लंबा और खूबसूरत शख्स है, और मुझे वह चाहिए.' हमने नंबरों की अदला बदली की. तीन हफ्ते बाद, हम प्यार में पड़ गए.' महिला ने बताया, वह और उसका 6 फीट 6 इंच लंबा बॉयफ्रेंड एक दूसरे को लगभग हर दिन मिलते थे. वो अलग ही नहीं होना चाहते थे. दोनों टहलते हुए हर पल साथ बिताते थे.

महिला को कैसे पता चली सच्चाई?

उसने आगे बताया कि उसे कुछ संकेत दिखे थे. जैसे, वह गर्मियों में भी पूरी पैंट पहनता था, चलते वक्त लंगड़ाता था और उसे अपने बास्केटबॉल गेम्स में आने से रोकता था. फिर एक दिन उसने जब दोनों की तस्वीर देखी, तो कुछ गायब लगा.

Advertisement

महिला ने कहा, 'मैं जितना गौर से देख रही थी, उतना मुझे लग रहा था कि मुझे धोखा हो रहा है. तो मैंने वो तस्वीर अपने दोस्तों को दिखाई और कहा, दोस्तों, मुझे लगता है कि शायद मेरे बॉयफ्रेंड की एक ही टांग है.' पूछे जाने पर कुछ हफ्ते बाद ही बॉयफ्रेंड ने सब सच बता दिया. उसे पोलियो हो गया था. हालांकि ये रिलेशनशिप छह महीने ही चला. महिला का कहना है कि उसका कॉलेज शुरू होने के बाद सब खत्म हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement