Advertisement

LIVE स्‍ट्रीमिंग के दौरान महिला की मौत, बाइक हुई क्रैश

मलेशिया में सामने आई इस घटना में महिला अपने मोबाइल से लाइव वीडियो बना रही थी. इस दौरान स्‍कूटर अनियंत्रित हो गया. सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, वहीं उनके पति और बच्‍चे घायल हो गए. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मलेशिया की रिना एंगको ने फेसबुक पर लाइव बनाया था वीडियो (Facebook) मलेशिया की रिना एंगको ने फेसबुक पर लाइव बनाया था वीडियो (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • मलेशिया का है मामला
  • 11 जुलाई की है घटना

सड़क हादसे में महिला की मौत लाइव रिकॉर्ड हो गई. महिला के पति स्‍कूटर चला रहे थे, पीछे महिला और उनका बेटा बैठा था. महिला स्‍कूटर पर पीछे बैठकर फेसबुक पर लाइव वीडियो बना रही थी. कुछ देर तो वीडियो में सड़क पर आसपास से गुजरते हुए वाहनों के शॉट दिख रहे थे, करीब 5 मिनट के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और गिर गई. हादसे में लाइव वीडियो बना रही महिला की मौत हो गई. 

Advertisement

यह वीडियो मलेशिया में रहने वाली महिला रिना एंगको के फेसबुक अकाउंट से 11 जुलाई को लाइव हुआ था. महिला अपने पति और सात साल के बेटे के साथ यामाहा के स्‍कूटर पर सवार थीं. वीडियो के शुरुआती पांच मिनट में दिख रहा है कि उनके स्‍कूटर के पास से कई वाहन गुजर रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल को रिना ने पकडा था. लेकिन अचानक ही बाइक अनिंयत्रित हो गई और गिर गई. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक गिरने से पहले अचानक ही  हिलने लगी और रोड की दूसरी तरफ गिर गई. यह हादसा सबाह नाम की जगह पर हुआ. 

लाइव वीडियो का एक वीडियो ग्रैब

SUV ने की थी ओवरटेक की कोशिश 

इस सड़क हादसे के बारे में कुनक डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस चीफ शबरुद्दीन रहमत ने बताया कि स्‍कूटर के पीछे एक SUV कार थी. जिसने स्‍कूटर को पीछे से टक्‍कर मार दी. SUV ओवरटेक कर आगे जाना चाह रही थी, तभी स्‍कूटर ने राइट टर्न लिया और हादसा हो गया. 

Advertisement

शबरुद्दीन के मुताबिक, हादसे के बाद महिला का पति तो दूर छिटक कर जा गिरा. वहीं महिला और उसका बेटा कार के नीचे आ गए. हादसे में पति और बेटा को चोटें आईं, वहीं महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 

शबरुद्दीन ने यह भी कहा कि रूटीन होने के नाते ब्‍लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. ताकि यह पता चल सके कि कोई शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहा था. पुलिस‍ इस मामले की जांच कर रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement