Advertisement

शख्स की थमी सांस तो महिला ने बचाई जिंदगी, हुआ दोनों को प्यार!

प्राथमिक उपचार सीखना कई बार बहुत फायदेमंद होता है, एक महिला ने इसकी ट्रेनिंग तब ली थी जब वह 16 साल की थी. लेकिन उन्‍होंने उम्र के 40 साल में अपने दोस्‍त की CPR (Cardiopulmonary resuscitation) देकर जान बचाई है. मामला ब्रिटेन का है. वहीं उन्‍हें Defibrillator से भी शॉक दिए गए.

एमा ब्रुरुक्‍स, स्‍टीव वाल्‍थर एमा ब्रुरुक्‍स, स्‍टीव वाल्‍थर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • CPR देकर बचाई 52 साल के शख्‍स की जान
  • ब्रिटेन का मामला, पिछले साल हुआ था हादसा

स्‍टीव वाल्‍थर (Steve Walther) और एमा ब्रुरुक्‍स (Emma Brooks) लंबे अर्से तक एक दूसरे के दोस्‍त रहे. लेकिन अब दोनों कपल हैं. एमा अब स्‍टीव की बेटी की देखभाल करती हैं. दरअसल, स्‍टीव को हार्ट अटैक हुआ था, इसके बाद एमा ने उनकी जिस तरह देखभाल की. इससे दोनों को इस बात का अहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे को कितना चाहते हैं. 

Advertisement

'द मिरर' के मुताबिक,  जून 2021 में दोनों ही लोग अपने-अपने कुत्‍ते टहलाने के लिए लिए लाए थे.  इसी दौरान 52 साल के स्‍टीव को दिल का दौरा पड़ गया. ये घटना इंग्‍लैंड (ब्रिटेन) में मौजूद एडिहंगम गांव हुई. स्‍टीव उस दिन को याद कर बताते हैं कि उन्‍हें पता ही नहीं चला कि उनके साथ ये क्‍या हुआ है? वहीं एमा ने जब उन्‍हें गिरा हुआ देखा तो वह भी घबरा गईं.

एकबारगी तो उन्‍हें समझ नहीं आया कि क्‍या करना चाहिए ?  स्‍टीव के शरीर में बिल्‍कुल भी हलचल नहीं थी. ऐसा लग रहा था कि उनकी सांसें थम गई हैं. एमा कहती हैं कि इस दौरान आसपास मौजूद लोग वहां आ गए, जो मदद करना चाहते थे. उनमें से कुछ लोग कुत्‍तों को वहां से ले गए और एक जगह ले जाकर बांध दिया.

Advertisement

फिर एमा ने किया कुछ ऐसा 
40 साल की एमा ने सालों पहले प्राथमिक उपचार से जुड़ा कोर्स किया था. तब उनकी उम्र 16 साल थी. इस कोर्स के लिए उन्‍हें ड्यूक ऑफ एडिनबरा अवॉर्ड भी मिला था. उन्‍होंने वहां मौजूद पब मैनेजर एंड्रयू की मदद से स्‍टीव को CPR दिया और उसकी जान बचा ली. इसके बाद एंड्रयू ने स्‍टीव को Defibrillator का उपयोग किया. करीब 20 मिनट के अंतराल तक उसे 4 बार शॉक दिया. इस दौरान एंबुलेंस आ गई. स्‍टीव करीब दस दिन तक अस्‍पताल के ICU में कोमा में रहे. उनको आर्टिफिशियल सांसे दी गई. करीब पांच सप्‍ताह तक वह अस्‍पताल में रहे. 

सिगरेट नहीं पीते थे 
स्‍टीव फिटनेस प्रोफेशनल हैं. वह कभी भी सिगरेट नहीं पीते थे, वह हर सप्‍ताह बैले डांस और की 22 क्‍लास भी देते थे. इसके अलावा ऐसी कोई फैमिली हिस्‍ट्री भी नहीं थी कि किसी को हार्ट से संबंधित दिक्‍कत आई हो. इसके बावजूद उनको हार्ट अटैक हो गया. 

क्‍लास में भी सिखाते हैं CPR 
स्‍टीव का जो स्‍टूडियो है, वहां अब लोगों को CPR देने की तकनीक भी सिखाई जाती है. हाल में दोनों कपल्‍स ने वेलेंटाइड डे भी मनाया था. अब वह 27 जून को स्‍टीव का 'पहला जन्‍मदिन' मनाएंगे. पहला जन्‍मदिन यानि ये वो तारीख होगी, जब स्‍टीव को पिछले साल हार्ट अटैक आया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement