Advertisement

पति के मुंह से निकली ऐसी बात... पत्नी ने 4 दिन बाद लिया खौफनाक बदला, चेहरा ढककर आई और...

इस महिला को अदालत ने जेल की सजा सुनाई है. इसने अपने पति की एक बात का इतना बुरा लगा कि इससे खौफनाक बदला ले लिया. महिला ने 4 दिन बाद एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

महिला को इस मामले में 8 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. (सांकेतिक तस्वीर- Pexels) महिला को इस मामले में 8 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. (सांकेतिक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

एक महिला ने अपने पति को खौफनाक सजा दी है. उसके पति ने कहा था कि शायद वो उसे तलाक देना चाहता है. जिसके बाद महिला ने उस पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया. इसके चलते उसके पति की कमर के ऊपरी हिस्से की त्वचा को भारी नुकसान पहुंचा है. 28 साल की रहिमा निस्वा को इस जुर्म में आठ महीने जेल की सजा हुई है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रहिमा और उसके पति मुहम्मद रहीमी शामिर अहमत साफौन के बीच काफी झगड़े हो रहे थे. जिसके चलते दोनों अलग अलग रहते थे. मलेशियाई मूल के रहीमी सिंगापुर के अपने घर में थे. जबकि उनकी पत्नी रहिमा अपने मायके इंडोनेशिया में रह रही थीं. इनकी शादी को पांच साल हुए हैं. जांच करने पर पता चला कि बीते साल दिसंबर में इनके रिश्ते बिगड़ गए.  

रहिमा ने 4 दिन बाद लिया बदला

एक दिन रहिमा ने अपनी पत्नी और सास के साथ बातचीत के दौरान पहली बार 19 मार्च को तलाक की संभावना पर बात की. तब रहिमा ने इसका विरोध नहीं किया. न ही वो नाखुश दिखी. लेकिन कुछ दिनों बाद 22 मार्च को रहिमा सिंगापुर आई. यहां पहले तो उसने पति के घर की रेकी की और अपनी एक दोस्त के साथ होटल में रुकी. फिर 23 मार्च की सुबह होटल से गर्म पानी लिया. उसने दोस्त से कहा कि वो वापस लौटने से पहले पति से मिलने जा रही है. 

Advertisement

रहिमा सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर पति के घर पहुंची. उसने काले रंग के कपड़े पहने थे. चेहरा ढंका था. केवल आंखें नजर आ रही थीं. ताकि उसकी पहचान न हो सके. पति 7 बजकर 30 मिनट पर जब दरवाजे के बाहर जूते पहनने के लिए सीढ़ियों पर बैठा, तभी रहिमा ने फ्लास्क का ढक्कन हटा दिया, वो पति की तरफ भागी और उसकी कमर पर खौलता हुआ पानी डाल दिया. फिर वो वहां से तुरंत भाग गई. पति दर्द में तड़प रहा था. वो अपनी शर्ट उतारने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

कोर्ट के दस्तावेजों में अपराध के पीछे के कारण नहीं बताए गए हैं. इसके बाद रहिमा अपनी दोस्त से दोबारा मिली और दोनों साथ में इंडोनेशिया लौटने लगी. तभी पुलिस ने रहिमा को गिरफ्तार कर लिया. उसने सुनवाई के दौरान कहा कि वो पति के साथ रहना चाहती है. और अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement