Advertisement

लड़की पर था 1 करोड़ कर्ज, चुकाने के लिए अपनाई ये तरकीब, जुटाए 40 लाख!

बढ़ते स्टूडेंट लोन से परेशान होकर एक लड़की ने अपने एग्स बेचने का फैसला कर लिया. इससे उसे लाखों रुपये मिले फिर भी पूरा लोन नहीं चुका पाई.

लड़की ने 5 बार अपना एग किया डोनेट (Credit: Kassandra Jones) लड़की ने 5 बार अपना एग किया डोनेट (Credit: Kassandra Jones)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 5 बार लड़की ने किया एग्स डोनेट
  • एग्स डोनेट कर लड़की ने जुटाए करीब 40 लाख रुपए

एक लड़की ने पढ़ाई के लिए स्टूडेंट लोन लिया. धीरे-धीरे कर्ज का बोझ बढ़ता गया. यह बढ़कर 1.3 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया. इसे चुकाने के लिए लड़की ने अपने एग्स बेचने का फैसला किया. उसने कुल 5 बार ऐसा किया. जिससे उसे लाखों रुपए मिले.

लड़की का नाम कैसेंड्रा जोन्स है. वह न्यूयॉर्क की रहने वाली है. 28 साल की यह लड़की पेशे से फ्रीलांस वीडियोग्राफर है. वह आमतौर पर नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन्स के साथ काम करती है. Kinesiology में बैचलर्स डिग्री और पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद जोन्स को पता चला कि उस पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का स्टूडेंट लोन है.
 
फॉक्स न्यूज से बातचीत में उसने बताया कि वह 15 साल की उम्र से ही कॉलेज के खर्चे को लेकर चिंतित थी. उस समय वह कैलिफोर्निया में रहती थी और फ्री कम्युनिटी कॉलेज से उसने हाई स्कूल पास किया. इसके बाद फ्री कम्युनिटी कॉलेज से ही आगे की पढ़ाई जारी रखी. इस दौरान उसने दो एसोसिएट डिग्री हासिल की.

Advertisement

जोन्स इसके बाद ट्रांसफर होकर कैलिफोर्निया के यूनिवर्सिटी ऑफ ला वेर्ने चली गई. उसने बताया कि वह पिज्जा डिलीवर करती थी और साथ ही साथ वीडियो प्रोडक्शन का भी काम करती थी. ताकि वह कॉलेज का खर्च निकाल सके. इसके बावजूद ग्रैजुएट होने तक उसने करीब 19 लाख के स्टूडेंट लोन का कर्ज था.

1.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था कर्ज

जोन्स को कुछ दोस्तों मे एग्स डोनेशन के बारे में बताया था. बता दें कि फीमेल एग्स से ही गर्भ बनता है, जिससे किसी बच्चे का जन्म होता है. उन्हें दोस्तों ने बताया कि हर डोनेशन से वह 4 लाख से 8 लाख रुपए के बीच कमा सकती है. इसके बाद जोन्स ने इसे प्रोसेस की जानकारी इकट्ठा की और कैलिफोर्निया के Center for Fertility and Gynecology में अपने एग्स डोनेट कर दिए. उसे करीब 4.5 लाख रुपए मिले.

Advertisement

अगस्त 2017 में जोन्स ने पहला एग्स डोनेट किया था, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) में क्लास शुरू करने से एक दिन पहले. NYU से उसे करीब 19 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी मिली थी. इसके बावजूद उसे करीब 1 करोड़ का लोन लेना पड़ा. ग्रैजुएट होने तक यह रकम बढ़कर करीब 1.3 करोड़ रुपए हो गई थी.

एग्स डोनेशन से 36 लाख रुपए जुटाए

कॉलेज खत्म होने के बाद जोन्स को कोई नौकरी नहीं मिल रही थी. रोजाना के खर्च और बढ़ते कर्ज को देखते हुए उसने फिर 4 बार अपने एग्स डोनेट किए. लेकिन इससे भी वह करीब 36 लाख रुपए ही जुटा पाई. अब भी फरवरी 2021 में जोन्स पर करीब 1 करोड़ का कर्ज था.

हालांकि, सैकड़ों एप्लिकेशन देने के बाद जोन्स को आखिरकार एक फुल टाइम जॉब मिल गई. जिसके बाद जिंदगी थोड़ी ट्रैक पर आई. अब केवल 8 लाख रुपए का कर्ज चुकाना है.

इतनी मुश्किलों का सामना करने के बाद जोन्स ने कहा- मैं इस बात से निराश हूं कि हमारी शिक्षा के लिए सिस्टम हमसे इतने ज्यादा पैसे वसूलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement