Advertisement

'बाथरूम से आकर हाथ नहीं धोती....' महिला ने बताई अजीबोगरीब वजह

टिकटॉकर सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. सोफिया के वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को यह बिलकुल सही लगा.

फोटो क्रेडिट- https://www.tiktok.com/@sophiashattersonxoxo फोटो क्रेडिट- https://www.tiktok.com/@sophiashattersonxoxo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

यूं तो साफ सफाई और पर्सनल हाइजीन हमेशा ही जरूरी है लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों को ये और बेहतर तरीके से समझ आ गया है. साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ लोग अपने साथ सैनिटाइजर रखना नहीं भूलते, ताकि भूल से भी किसी सतह के छूने के बाद उनके हाथों में कोई कीटाणु न रह जाएं. ऐसे में हम आपको ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो बाथरूम से निकलने के बाद भी अपने हाथ कभी नहीं धोती. इतनी ही नहीं बल्कि वह इस बात को खुल कर सोशल मीडिया पर बता भी रही है.

Advertisement

हाथ न धोने की अजीब वजह

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोफिया पैटर्सन एक टिकटॉकर हैं. सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. इसको लेकर सोफिया के वीडियो को लोग अपनी राय के साथ शेयर भी कर रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को लगा कि यह सही है.

'गंदगी नहीं हुई तो हाथ धोने का मतलब नहीं'

सोफिया का कहना है कि वह इस तरह बाथरूम करना जानती है कि उसके हाथों में कोई गंदगी न लगे. ऐसे में उसके हाथ धोने का कोई मतलब नहीं है. सोफिया ने कहा- मैं खुद को एक्पोज करने जा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह वास्तव में अजीब है कि मैं ऐसा करती हूं और मुझे नहीं पता कि और कितने लोग ऐसा करते हैं."  लेकिन मैं बाथरूम से आने के बाद हमेशा अपने हाथ नहीं धोती, खासकर अगर मैं अपने घर में हूं?" 

Advertisement

'कम गंदगी रखने की तकनीक'

गौरतलब है कि सीडीसी (रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र) शौचालय का उपयोग करने के बाद कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ धोने की सलाह देता है. लेकिन कीटाणुओं के बारे में विशेषज्ञों की चेतावनियों के बावजूद, सोफिया ने कहा कि उन्होंने गंदगी को कम से कम रखने के लिए एक विशेष तकनीक विकसित की है. उन्होंने कहा- "मुझे पता है कि कैसे इस तरह से टॉयलेट यूज करना है कि खुद को गंदा न किया जाए." 

'मेहमान आते हैं तो हाथ धोने का नाटक करती हूं'

सोफिया ने ये भी बताया कि जब वह अपने दोस्तों को इनवाइट करती हैं, तो वह एक ट्रिक से उन्हें बेवकूफ बनाते हुए ऐसा कुछ करती हैं कि दोस्तों के लगे कि उन्होंने अपने हाथ धो लिए हैं. उन्होंने बताया- जब मेरे घर में मेहमान आते हैं और मैं बाथरूम जाती हूं, तो मैं अपना सिंक चालू कर देती हूं और अपने हाथ धोने का नाटक करती हूं, और कुछ समय के लिए ठहरती हूं ताकि उन्हें लगे कि मैंने अपने हाथ धो लिए हैं लेकिन मैंने हाथ नहीं धोए होते. मैं पानी और समय बर्बाद कर रही होती हूं.

सोफिया के पक्ष में अधिकतर लोग

सोफिया के इस वीडियो पर काफी रिएक्शन आए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस विचार पर दो भागों में बंट गए हैं. कुछ सोफिया को  सबसे अनहाइजीनिक महिला बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि इसमें कुछ गलत नहीं, हम भी ऐसा करते हैं. हालांकि, अधिकतर लोग सोफिया के पक्ष में दिखे. एक व्यक्ति ने लिखा- जब मैं वाशरूम से बाहर आता हूं तो अपने हाथों को अपनी पैंट पर थपथपाने का नाटक करता हूं जैसे कि मैं हाथ धोकर निकला हूं. एक ने स्वीकार किया- मैं सिर्फ उंगलियों को गीला करता हूं ताकि हाथ धोने के लिए अपनी आस्तीनें चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़े.  

Advertisement

सोफिया ने दिया आलोचनाओं का जवाब

ट्रोल को जवाब देते हुए सोफिया ने कहा- मैं दिन में अपने हाथों को कई बार धोती हूं. फोन यूज करने के बाद भी. इसलिए रिलैक्स. यह ठीक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement