Advertisement

महिला ने समुद्र किनारे से शेयर किया 'राक्षस' का VIDEO! लोग डरे, फिर खोला राज

इस महिला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक डरावनी चीज दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी डर गए. उन्होंने कहा कि ये राक्षस जैसा दिख रहा है. बाद में महिला ने सच बताया.

महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (तस्वीर- सोशल मीडिया) महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

एक महिला ने समुद्र किनारे दिखी अजीबो गरीब चीज का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसे देखने वाला हर इंसान डर गया. लोगों ने इसे राक्षस बताना शुरू कर दिया. लेकिन जब सच्चाई पता चली तो हर कोई हैरान था. मगलब ये आंखों को देखा देने जैसा है. असल में चीज कुछ और ही निकली. 32 साल ब्रैंडा गोंजालेज उस वक्त पानी पर खड़ी थीं, तभी उन्होंने अपनी बाईं तरफ देखा. उन्हें एक अजीब सी चीज दिखाई दी.

Advertisement

उनके शेयर किए गए वीडियो को 26.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो में एक काले रंग की चीज नजर आ रही है. इसे लोगों ने रेत पर लेटा राक्षस बताया. मगर ब्रैंडा इस वीडियो के जरिए सभी को बेवकूफ बना रही थीं. राक्षस असल में राक्षस नहीं था. ये एक चार साल का डॉग था. इसका नाम लॉलिता है. पनामा की रहने वाली ब्रैंडा का कहना है, 'लॉलिता काफी इंटेलीजेंट डॉग है. उसे कई ट्रिक्स पता हैं और अच्छे से व्यवहार करती है.' 

असल में महिला का डॉगी है जीव (तस्वीर- सोशल मीडिया)

वीडियो देख क्या बोले लोग? 
 
ब्रैंडा ने कहा कि वो उन्होंने बस एक फनी वीडियो के तौर पर इसे शेयर किया है. लेकिन लोग इसे देखकर डर गए. उनका कहना है, 'मैंने अपने डॉग को पानी में भीगा हुआ देखा, लेकिन एक दोस्त ने कहा कि ये खौफनाक जीव जैसा लग रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोई पछतावा नहीं... दो बच्चों को मां ने उतारा मौत के घाट, बताया क्या थी मजबूरी

उन्होंने इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर कर दिया.उन्होंने पानी में भागे अपने कु्त्ते की पूंछ को शेप दे दी. उसके पीठ की तरफ से वीडियो बनाया. इसके बाद डॉग ने अपना चेहरा घुमाते हुए कैमरे की तरफ देखा. एक यूजर ने इस पर कहा, 'मेरा दिल जोर से धड़कने लगा था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं इसे देखने के बाद सोना नहीं वाला हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement