Advertisement

'उसने मुझे पीछे से पकड़ा और...' महिला के साथ देर रात हुई छेड़छाड़, आरोपी ने VIDEO में कबूला गुनाह

महिला बताती है कि जब उसके दोस्त ने आरोपी को पकड़ा, तब उन्होंने पुलिस को बुलाया. फिर इस शख्स को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि महिला ने आगे बताया कि आरोपी को रिहा कर दिया गया है.

आरोपी ने छेड़छाड़ के बाद वीडियो में कबूला गुनाह (तस्वीर- X/@stuutiiiiiiiiii) आरोपी ने छेड़छाड़ के बाद वीडियो में कबूला गुनाह (तस्वीर- X/@stuutiiiiiiiiii)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

एक महिला के साथ देर रात एक शख्स ने छेड़छाड़ की. जिसका वीडियो बना लिया गया. ये वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है. महिला का आरोप है कि जब वो अपने घर के भीतर जा रही थी, तभी इस शख्स ने उसे पीछे से पकड़ लिया. और फिर वो वहां से भागने लगा. हालांकि बाद में इसे पकड़ लिया गया. महिला ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया है. 

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में महिला लिखती है, 'बीती रात बेंगलुरू के नाम्मा में मेरे दोस्त ने घर के पास मुझे ड्रॉप किया और जब मैं दरवाजा खोलने ही जा रही थी, तभी ये शख्स आया और मुझे पीछे से पकड़ लिया और फिर इसने भागना शुरू कर दिया. मैंने अपने दोस्त को फोन किया और उससे कहा कि इससे पहले कि ये भाग जाए, इसे पकड़ ले.' महिला बताती है कि जब उसके दोस्त ने आरोपी को पकड़ा, तब उन्होंने पुलिस को बुलाया. फिर इस शख्स को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. हालांकि महिला ने आगे बताया कि आरोपी को रिहा कर दिया गया. क्योंकि उसने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई.

उसने पोस्ट में आगे लिखा है, 'दुर्भाग्य से इस शख्स को फिर से छोड़ दिया जा रहा है, क्योंकि मैं एफआईआर दर्ज नहीं करा रही. हमारे संविधान के कानून ऐसे जानवरों की सुरक्षा पर अधिक केंद्रित हैं और अगर मैंने आत्मरक्षा में उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया होता, तो मुझ पर बहुत अधिक जुर्माना लगा जाता. कितनी शर्म की बात है, है ना? तमाम परेशानियों के चलते मैं एफआईआर दर्ज कराने में असमर्थ हूं. अदालती मुकदमों की संख्या और इससे जुड़ी हर चीज मुझे मानसिक रूप से परेशान करेगी, ऐसा मेरे पड़ोस के लोगों ने सुझाव दिया, जो मेरी मदद के लिए वहां आए थे.'

Advertisement

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए इस महिला ने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उसे रिहा किया जा रहा है. वह नशे में नहीं था और बच्चा नहीं है. वो जानता था कि वो क्या कर रहा है और वो मुझे पकड़ने का इंतजार कर रहा था. उसके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, क्योंकि ये एक प्रकार का नपुंसक आदमी है, जो किसी परिवार का 'पुरुष' है.' महिला ने बाद में एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें ये शख्स अपना गुनाह मानता दिख रहा है.

वो आगे लिखती है, 'हर कोई पूछ रहा है कि मैंने उसे क्यों छोड़ दिया? मैंने ऐसा नहीं किया, मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है और उसने पुलिस के सामने अपने गुनाब को स्वीकार कर लिया. इसे पोस्ट करने के पीछे का कारण जागरूकता फैलाना है और ये बताना है कि कैसे हमारे संविधान में खामियां हैं, जो ऐसे लोगों को किसी भी तरह से बाहर आजाद ही रखेंगी.' बेंगलुरू पुलिस ने महिला के पोस्ट पर रिप्लाई कर अधिक जानकारी देने को कहा. पुलिस ने कमेंट में लिखा, 'कृपया घटना का सटीक स्थान और अपना कॉन्टैक्ट नंबर मैसेज के माध्यम से शेयर करें. संकट/आपातकालीन स्थिति के मामले के लिए #Namma 112 डायल करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement