Advertisement

'तुम्हारा पति Gay है और...', Scam के लिए महिला को आए ऐसे मैसेज, WhatsApp चैट वायरल

महिला उसके झांसे में नहीं आई. जिससे वो स्कैम से भी बच गई. एक्स पर @Salemschild_ नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए महिला ने बताया कि स्कैमर ने एक बड़ी गलती कर दी.

महिला को स्कैमर ने भेजे मैसेज (तस्वीर- Pexels) महिला को स्कैमर ने भेजे मैसेज (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक शख्स उसके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा था. वो उससे कहता है कि आपका पति 'गे' है और उसके साथ रिलेशनशिप में है. हालांकि महिला उसके झांसे में नहीं आई. जिससे वो स्कैम से भी बच गई. एक्स पर @Salemschild_ नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए महिला ने बताया कि स्कैमर ने एक बड़ी गलती कर दी.

Advertisement

उसने महिला का सरनेम हबीबी बताया, वो भी उसके पति के नाम के साथ जोड़कर. जबकि ये उसके पिता का सरनेम है. व्हाट्सएप चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए महिला ने कहा, 'अजीबो-गरीब घटना. किसी को मेरा नंबर पता नहीं कहां से मिला. उसे लगा कि मेरा सरनेम मेरे पति से मिला है और उसने मुझे ये बताने की कोशिश की कि वो समलैंगिक है. यह कहा जाना कि मेरे 70 साल के पिता, जो कि स्ट्रिक्ट फौजी हैं, वो समलैंगिक हैं, 2024 में ऐसा किसी के द्वारा कहे जाने की मुझे उम्मीद नहीं थी. इसलिए, मैंने सोचा कि इसी को मजाक में लूं.'
 
स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि मैसेज करने वाले शख्स ने खुद को अहमद बताया. उसने कहा कि उसे फरवरी में हबीबी की शादी के बारे में पता चला और वो उसे उनके कथित रिश्ते के बारे में बताना चाहता था. जब उससे पूछा गया कि उसने नंबर कहां से लिया, तो कहने लगा, 'उसकी (महिला के पति) कार में कुछ पेमेंट स्लिप्स थीं.' जब पूछा तो कहने लगा कि इसमें गलती से किसी ने मिसेज लिख दिया है.

Advertisement

महिला समझ चुकी थी कि उसके साथ कोई स्कैम कर रहा है. उसने भी स्कैमर के साथ मजाक-मजाक में नई कहानी बुन दी. वो उसे जवाब देते हुए कहने लगी कि पति को तलाक दे देगी और बॉयफ्रेंड के पास वापस चली जाएगी. उसने अहमद यानी स्कैमर से कहा कि इस खबर से उसे राहत मिली है. उसने कहा कि उसके पति को HIV हो गया है. महिला ने इस पोस्ट को कुछ दिन पहले शेयर किया था. उसके पोस्ट को अभी तक 2.40 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 2.2 हजार लोगों ने लाइक किया. साथ ही लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement