Advertisement

महिला ट्रिप से वापस आई तो गायब था पालतू कुत्ता, CCTV चेक किया तो उड़े होश

एक महिला जब अपने बेटी से साथ ट्रिप से वापस लौटी के उसने देखा कि उसका कुत्ता गायब था. महिला अपने पति को उसकी देखरेख की जिम्मेदारी देकर गई थी. पति ने कहा कि कुत्ता भाग गया है लेकिन सच्चाई जानकर महिला के होश ही उड़ गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

अगर आप एक बेहतर रिश्ते में हैं तो आप अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश नहीं करते. लेकिन कई बार कुछ संदेह के चलते लोग ऐसे कदम उठा लेते है. हाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसा ही किस्सा शेयर किया. महिला ने रेडिट पर अपना नाम जाहिर न करते हुए बताया क्या हुआ जब वह कुछ समय पहले एक ट्रिप से वापस घर लौटी.

Advertisement

'पार्क में मेरे हाथ से पट्टा छुड़ाकर भाग गया'

महिला ने बताया कि- मैं अपने पति और बेटी के साथ रहती हूं लेकिन बीते दिनों में बेटी के साथ एक ट्रिप पर गई थी. जब में वापस लौटी तो मेरा कुत्ता एली घर पर नहीं था और जब मैंने अपने पति से इसके बारे में पूछा तो उसका जवाब अटपटा था. उसने कहा कि वह पार्क में मेरे हाथ से पट्टा छुड़ाकर भाग गया.

'मेरा पति बिल्कुल परेशान नहीं था, मुझे शक हुआ'

महिला ने आगे लिखा - हमारा कुत्ता काफी छोटा है और लगभग 13 साल का है. वह अभी भी एक्टिव है लेकिन हमसे दूर भागने जैसा काम वो नहीं कर सकता और मुझे संदेह हुआ. साथ ही जब हम वापस आए तो मेरा पति एली के खोने से बिल्कुल परेशान नहीं था. ऐसे में मेरा संदेह और पक्का हो गया.

Advertisement

'उसे एली से चिढ़ थी'

महिला ने आगे बताया-  "महामारी के बाद से, मेरे पति ने घर से काम करना शुरू कर दिया था और वह हमेशा इस बात से नाराज रहे कि हम एली पर कितना ध्यान देते हैं और उसे नफरत थी कि कैसे एली काम करते समय मेरी और उसकी गोद में बैठ जाती है. उसे एली से चिढ़ थी".

'किसी ने उसे चुरा लिया होगा और फिर ...'

उसने आगे कहा-"कुछ दिनों बाद हमें हमसे काफी दूर पड़ोसी राज्य में एक पशु बचाव दल से फोन आया कि एली को ढूंढ लिया गया है.  मैंने अपने पति को बताया और उन्होंने सिर्फ इतना कहा 'यह बहुत अच्छा है, मैं बहुत खुश हूं', लेकिन वह खास खुश दिख नहीं रहा था. मैंने कहा कि यह अजीब है कि वह इतनी दूर चली गई और उन्होंने जवाब दिया कि किसी ने उसे चुरा लिया होगा और फिर छोड़ दिया होगा. इससे मुझे कोई मतलब नहीं कि ऐसा कैसे हुआ.

घर की सीसीटीवी चेक किया तो उड़े होश
 
महिला ने बताया- इसके बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था, तो मैंने उसके डैशकैम से उन दिनों के घर के वीडियो कॉपी किए, जब मैं बाहर गई हुई थी. और मैंने देखा कि वह वास्तव में एली को राज्य से बहुत दूर ले गया था, और स्पष्ट रूप से उसे अपनी कार के सामने एक फ्रिसबी फेंककर उसे दौड़ने को कहा और खुद उसके बिना कार लेकर चला गया.

Advertisement

एली उसके पीछे दौड़ते हुए काफी दूर गई और खो गई. मैं ये वीडियो देखकर सबकुछ समझ गई थी और मैं अपने पति पर भड़की लेकिन वह डैशकैम चेक करने को लेकर मुझपर ही भड़क गया. लोगों ने पोस्ट के कमेंट में काफी कुछ लिखा- किसी ने कहा कोई जानवरों के प्रति इतना निर्दयी कैसे हो जाता है. वहीं किसी और ने लिखा- ऐसे पति को छोड़ ही दो.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement