Advertisement

'6 महीने बीत गए...' डेटिंग ऐप पर महिला को आया ऐसा कमेंट, आज भी सदमे में

उसने बताया कि उसे एक नोटिफिकेशन आया था. जिसमें बताया गया कि एक मैच ने उसकी एक प्राइल फोटो पर कमेंट किया है. इसमें कोई तारीफ नहीं की गई थी. बल्कि एक मैसेज लिखा था.

डेटिंग एप के मैसेज से परेशान हुई महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) डेटिंग एप के मैसेज से परेशान हुई महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

एक पार्टनर की तलाश में दुनिया के तमाम लोग डेटिंग एप्स का सहारा लेते हैं. इससे कुछ लोगों को पार्टनर मिल जाता है, मगर कुछ को गहरा जख्म. जैसा कि इस महिला के साथ हुआ है. उसने अपनी पहली डेट रिक्वेस्ट से जुड़ा अनुभव बताया है. महिला ने कहा कि वो हिंज नाम के एप का इस्तेमाल कर रही थी. तभी उसे एक शख्स की डेटिंग रिक्वेस्ट आई.

Advertisement

इस महिला का नाम सिंडी है. उसने बताया कि उसे एक नोटिफिकेशन आया था. जिसमें बताया गया कि एक मैच ने उसकी एक प्राइल फोटो पर कमेंट किया है. इसमें कोई तारीफ नहीं की गई थी. बल्कि एक मैसेज लिखा था. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस कमेंट में उसने पूछा था कि क्या मेरे साथ पार्टी में चलोगी, ताकि मेरे साथी इंप्रेस हो सकें. शख्स ने लिखा था, 'मेरा एक दोस्त यहां है जो कि पर्थ से है और उसने पार्टी रखी है और मुझे एक डेट की जरूरत है.'

28 साल की सिंडी ये मैसेज देखकर हैरान रह गई. वो मूल रूप से कनाडा की है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहती है. उसने टिकटॉक पर कहा है कि वो शख्स भ्रम में था, ये मैसेज मुझे हिंज पर पहली डेट के लिए मिला था.

Advertisement

सिंडी ने आगे बताया, 'उसने कहा, "तुम ले जाने के लिए सही लगती हो." माफ करो? क्या तुम सच में मुझसे पहली डेट के बारे में पूछ रहे हो, ताकि अपने दोस्तों के सामने अच्छे लग सको क्योंकि मैं अच्छी लगती हूं? या तुम अपने दोस्तों के सामने शो ऑफ करना चाहते हो, कि जिस चिड़िया को तुम लेकर आए हो, वो अच्छी क्वालिटी की है?'

इस घटना को छह महीने हो गए हैं. लेकिन सिंडी अब भी इससे परेशान है. उसने डेटिंग एप्स से कुछ समय के लिए ब्रेक भी ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement