Advertisement

मैक्रोनी तैयार होने में लगे 3.5 मिनट से ज्यादा, महिला ने फूड कंपनी पर ठोका 40 करोड़ का मुकदमा

केस करने वाली महिला ने हर्जाने की मांग करते हुए कंपनी पर आरोप लगाया कि प्रोडक्ट के डिब्बे पर उसे बनाने का जो समय लिखा हुआ था, उतने समय में वो प्रोडक्ट बनकर तैयार नहीं हुआ. उसने आरोप लगाया है कि कंपनी झूठे विज्ञापन और भ्रामक सूचनाओं के प्रचार में लिप्त है.

मैक्रोनी तैयार होने में हुई थी देरी (सांकेतिक फोटो- Getty) मैक्रोनी तैयार होने में हुई थी देरी (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

एक महिला ने क्राफ्ट हेंज (Kraft Heinz) नाम की फूड कंपनी पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का मुकदमा ठोंका है. उसका दावा है कि कंपनी ने जिस मैक्रोनी और चीज़ पास्ता को पकने के लिए 3.5 मिनट का वक्त दिया था, वो इतनी देर में नहीं पक पाई. ऐसे में महिला ने भ्रामक और गलत विज्ञापन का आरोप लगाते हुए फूड कंपनी पर केस कर दिया. मामला अमेरिका का है. 

Advertisement

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, फ्लोरिडा की रहने वाली इस महिला का नाम अमांडा रमीरेज है. उन्होंने आरोप लगाया है कि क्राफ्ट हेंज झूठे विज्ञापन और भ्रामक सूचनाओं के प्रचार में लिप्त है. क्योंकि कंपनी के दावे के तहत मैक्रोनी और चीज़ प्रोडक्ट महज 3.5 मिनट में तैयार कर दिए जाते थे, लेकिन अमांडा ने जब ऑर्डर किया तो ये उतनी देर में बनकर तैयार नहीं हुई. 

अमांडा का कहना है कि Kraft Heinz ने जो समय प्रोडक्ट के पैकेट पर बताया है, वो सिर्फ उसे माइक्रोवेव में रखे जाने तक का है. जबकि मैक्रोनी बनाने के लिए इसके अलावा भी कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं. लेकिन कंपनी ने पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.  

कंपनी ने दिया बयान 

जिसके बाद अमांडा ने 'रेडी टू कुक' वाली फूड कंपनी पर 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ 80 लाख रुपये का मुकदमा ठोक दिया. उन्होंने हर्जाने की मांग करते हुए कंपनी पर आरोप लगाया कि प्रोडक्ट के डिब्बे पर उसे बनाने का जो समय लिखा हुआ था, उतने समय में वो प्रोडक्ट बनकर तैयार नहीं हुआ. अमांडा ने मियामी डिविजन में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कंपनी के खिलाफ 18 नवंबर को केस दर्ज करवाया है. 

Advertisement

अब इस मामले में क्राफ्ट हेंज कंपनी का बयान आया है. कंपनी की ओर से कहा गया कि ने वह इस 'अगंभीर मुकदमे' से अवगत है और कोर्ट में आरोपों का दृढ़ता से बचाव करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement