Advertisement

सुनाई दे रही थीं अजीब आवाजें, दर्द भी हुआ, फिर कान में जो मिला उससे हैरान रह गए डॉक्टर

कान में दर्द से परेशान इस महिला को अजीब आवाजें सुनाई दे रही थीं. जिसके बाद उसने डॉक्टरों की मदद मांगी. उन्हें एंडोस्कोपी करने पर कान के भीतर जो दिखा, वो डरा देने वाला है.

कान में मिली जिंदा मकड़ी (तस्वीर- सोशल मीडिया) कान में मिली जिंदा मकड़ी (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

एक महिला को अजीब आवाजें सुनाई दे रही थीं और कान में काफी दर्द हो रहा था. इससे वो इतना परेशान हो गई कि डॉक्टर के पास जाना पड़ा. जब डॉक्टर ने जांच की तो जो पता चला उससे हर कोई हैरान रह गया. पता चला कि महिला के कान के भीतर एक जिंदा मकड़ी है, जो अपना जाला बुन रही थी. ये मामला चीन के सिचुआन प्रांत का है.

Advertisement

इससे जुड़ा वीडियो डॉक्टर ने रिकॉर्ड कर लिया था. जिसमें उन्हें मकड़ी और उसके जाले को निकालते हुए देखा गया. महिला के दांए कान की एंडोस्कोपी की गई. इसके लिए हुइदोंग काउंटी पीपल्स हॉस्पिटल में कैमरा के साथ विशेष टूल्स की मदद ली गई. सबसे पहले डॉक्टर को जो चीज ईयरड्रम लगी, वो असल में मकड़ी का जाला थी. जब वो इस जाले को निकालने लगे, तो जिंदा मकड़ी दिखी. उसने एंडोस्कोपिक ट्यूब पर हमला कर दिया.  

कान में जाला बुनती मिली मकड़ी

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, जब इस महिला ने अजीब आवाजें सुनाई देने और दर्द की शिकायत की, तो डॉक्टर समझ गए थे कि मामला अधिक गंभीर है. डॉक्टर का कहना है, 'मकड़ी का बनाया जाला काफी हद तक ईयरड्रम जैसा था. जब एंडोस्कोप कान में डाला गया, तो कुछ भी आसामान्य नहीं दिखा. लेकिन जब करीब से देखा तो कुछ चलता हुआ नजर आया. जब मैंने मकड़ी के जाले को साइड करने की कोशिश की, तो मकड़ी बचने की कोशिश कर रही थी. लेकिन बाद में उसे बाहर निकाल लिया गया.'
 
डॉक्टर का कहना है कि अच्छी बात ये रही कि मकड़ी जहरीली नहीं थी और महिला के ईयर कैनल को थोड़ा सा ही नुकसान हुआ है. अस्पताल की तरफ से लोगों को इस तरह के मामलों में सतर्क रहने को कहा गया है. उनसे कहा गया है कि अगर ऐसी कोई दिक्कत हो तो डॉक्टरों की मदद लें. खुद से करने पर अधिक नुकसान हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement