Advertisement

'Propose नहीं कर रहा था बॉयफ्रेंड...', जब तक GF सरप्राइज देती, हो गई बहुत 'देर'...

एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए पूरी शादी का ही आयोजन कर डाला. लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो उसके रिएक्शन ने सबका मू़ड की खराब कर दिया. आखिरकार महिला अकेली बैठी रोती रह गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या पति पत्नि अक्सर एक दूसरे को सरप्राइज देते हैं लेकिन कई बार ऐसे सरप्राइज में बड़ी गड़बड़ी हो जाती है. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को बड़ा सरप्राइज देना चाहा. ये पूरा किस्सा एक पार्टी  डेकोरेटर ने रेडिट पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. 

इसमें उसने बताया कि- दो साल पहले हमने एक अच्छी से सेरेमनी के लिए सजावट की थी. हमें बताया गया था कि ये एक सरप्राइज वेडिंग है.

Advertisement

हालांकि इसमें शामिल कपल की सगाई भी नहीं हुई थी. ये सारी प्लानिंग दुल्हन की थी जो लंबे समय से दूल्हे की ओर से प्रपोजल का इंतजार करके थक गई थी और सीधे शादी का आयोजन करके उसे सरप्राइज देना चाहती थी.

उसने आगे लिखा- ये सारा आयोजन गोल्फ कोर्स में किया गया था और लड़का रोज की तरह गोल्फ खेलने के लिए वहां पहुंचा था.

यहां उसने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के जोड़ें में परिवार और दोस्तों की भीड़ के साथ देखा तो सारा माजरा समझ गया.

लेकिन वह खुश होने की जगह बुरी तरह भड़क गया और आखिर में दुल्हन वहां पर बैठी सिर्फ रोती रह गई और लड़का बेतुके सरप्राइज से भड़ककर वहां से चला गया.

दुल्हन का कहना था कि वह प्रपोजल  का इंतजार करके थक गई थी और इस तरह के अपने बायफ्रेंड को शादी के सरप्राइज देना चाहती थी.
  
महिला के आइडिया को लेकर रेडिट पर लोगों ने डेकोरेटर के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- लड़की को ऐसी चीज करने से किसी ने रोका क्यों नहीं? एक ने लिखा- पक्का इस लड़की को लगा होगा कि बॉयफ्रेंड को ये सरप्राइज रोमांटिक लगेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

उसे लड़के से सच को पहचानना चाहिए था.एक यूजर ने कहा- अगर आप अपने पार्टनर के विचार का अंदाजा नहीं लगा पाईं तो ये आपकी गलती है जो आपने उसके भरोसे पर इतना इंतजाम कर लिया.

एक ने महिला की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा- इस महिला को पक्का उसके दोस्तों ने इतना सब करने के लिए चढ़ा दिया होगा और जब वह बैठी रो रही है तो वही घटिया दोस्त उसका मजाक उड़ा रहे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement