Advertisement

खुद का लुक बदलने के लिए इस महिला ने लिया 10 लाख का लोन!

एक महिला अपनी फूड हैबिट से काफी परेशान थी. महिला का वजन इतना बढ़ गया था कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गई. लेकिन 10 लाख रुपये लोन लेने के बाद उन्होंने अप

28 साल की सेना मिशेल क्लेमेंट्स की तब और अब की फोटो (साभार: Senna-Michelle Clements ) 28 साल की सेना मिशेल क्लेमेंट्स की तब और अब की फोटो (साभार: Senna-Michelle Clements )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • महिला का वजन हो गया था 110 किलोग्राम
  • अब 66 किलो हुआ वजन

Weight loss and Makeover journey: दो बच्‍चों की मां किसी भी सूरत में अपना वजन कम करना चाहती थीं. वह अपना लुक भी बदलना चाहती थीं. लेकिन वह पैसों की कमी से जूझ रही थीं. इसके बाद उन्होंने 10 लाख रुपये लोन लिया. 

'द सन' के मुताबिक, सेना मिशेल क्लेमेंट्स 28 साल की हैं. वह ब्रिटेन के सरे की रहने वाली हैं. उनका वजन मोटापे के कारण 110 किलोग्राम के करीब हो गया था.

Advertisement

मिशेल को मेकओवर पर करीब 19 लाख रुपए का खर्चा आया. वजन कम करने के लिए प्रोत्‍साहित करने वाले अपने मंगेतर की भी मिशेल ने खुलकर प्रशंसा की है. 

मोटापे के कारण मिशेल डिप्रेशन से ग्रस्‍त हो गई थीं. मिशेल ब्रिटेन की हेल्थ सर्विस में कॉन्‍ट्रैक्ट मैनेजर हैं. उन्‍होंने वजन कम करने लिए शुरुआत में डाइट कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन खाने की लत की वजह से उन्‍हें हर बार हार मिली. 

जून 2021 में मिशेल ने फैसला कर लिया कि वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाएंगी. इसके लिए उन्‍होंने करीब दस लाख रुपए का लोन भी ले लिया.

फिर उन्‍होंने ब्रेस्‍ट प्रोसीजर के लिए करीब नौ लाख रुपए का खर्चा किया, कुल मिलाकर खर्चा 19 लाख रुपए के करीब आया. अब मिशेल का वजन 66 किलो के करीब हो गया है. 

वजन पर इतना पैसा क्‍यों खर्च किया? 
मिशेल कहती हैं, 'जो पैसा खर्च किया वह अधिक है. लेकिन खुद के ऊपर खर्चा करने से बेहतर कुछ भी नहीं है. लोग सोचते हैं कि सर्जरी करवाना आलस भरा काम है और ये एक प्रकार की चीटिंग है, लेकिन ये आसान नहीं है.'

Advertisement

मिशेल ने आगे बताया, 'सर्जरी करवाने के एक दिन बाद मैं खून के थक्‍के की उल्टियां कर रही थी, ऐसा लग रहा था कि मैं मर जाऊंगी.'

वह बोलीं- खाने के साथ जो रिश्‍ता था, उसे मैंने खुद की बेहतरी के लिए बदला, जो काफी मुश्किल था. मिशेल ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा कि उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा वर्कआउट करना चाहिए और कम खाना चाहिए, लेकिन इस माइंडसेट को बदलना काफी मुश्किल भरा काम था. वह कोल्‍ड ड्रिंक्‍स पीने, और स्‍नैक्‍स खाने से खुद को नहीं रोक पाती थीं.  

खुश रहना छोड़ दिया था
मिशेल ने ये भी बताया कि पिछले कुछ सालों में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब वह खुश रह पाई हों. उन्‍होंने एंटी ड‍िप्रेशन मेडिसन लेना शुरू कर दिया था. खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी. 

बेटियों के लिए किया वजन कम 
मिशेल कहती हैं कि उन्‍होंने अपना वजन कम करना, अच्‍छी मां बनने के लिए शुरू किया था. मिशेल की दो बेटियां हैं. एमिलिया 5 साल की है और इसला 1 साल की है. उनकी सर्जरी नवम्‍बर 2021 में हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement