Advertisement

गले लगाकर स्टूडेंट्स को क्लास में दी एंट्री, महिला टीचर का Video Viral

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में जाने से पहले स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए हैं. अंदर जाने से पहले एक-एक कर टीचर उन्हें गले लगाती है.

टीचर ने अनोखे अंदाज में किया बच्चों का स्वागत (फोटो- ट्विटर) टीचर ने अनोखे अंदाज में किया बच्चों का स्वागत (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • टीचर ने अनोखे अंदाज में किया बच्चों का वेलकम
  • गले लगाया, फिर क्लास में दी एंट्री

सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्लास में आने से पहले बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत कर रही है. वह एक-एक कर स्टूडेंट्स को गले लगाती और फिर उन्हें अंदर क्लास में भेजती हैं. 

ट्विटर पर इस क्लिप को एल्विन फू नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. बाद में इसे तमाम यूजर्स ने रिट्वीट किया और देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गई. अमेरिकी एक्टर जेम्स वुड ने भी इस क्लिप को शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सबसे प्यारी चीज की कल्पना की जा सकती है. क्या महान टीचर है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में जाने से पहले बच्चे लाइन में लगे हुए हैं. अंदर जाने से पहले एक-एक कर टीचर बच्चों को गले लगाती है. वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

ट्विटर यूजर्स ने महिला टीचर के इस काम को खूब सराहा है. एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा वीडियो, तो दूसरे ने कहा- यह लोगों के लिए अच्छा उदाहरण हो सकता है. बच्चों के जीवन में टीचर की बहुत अहम भूमिका होती है.

दिल्ली के स्कूल का वीडियो हुआ था वायरल 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली के स्कूल में टीचर को समर कैंप के आखिरी दिन छात्रों के साथ डांस करते हुए देखा गया था.

Advertisement

वीडियो को क्लास में ही शूट किया गया था. उस वीडियो में स्टूडेंट 'कजरा मोहब्बत वाले..' गाने पर डांस कर रहे थे. स्कूल की टीचर ने इस वीडियो को ट्विटर शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement