Advertisement

फर्टिलाइजर, कीड़े, बदबू..., महिला ने बताया स्किन केयर रूटीन तो भड़के लोग, बोले- हद करती हो

एक महिला ने हाल में टिकटॉक के जरिए अपने स्किन केयर रूटीन के बारे में लोगों को बताया तो लोग हैरान रह गए. वीडियो में महिला अपने शरीर पर कुछ ऐसा लगाती है कि वह ऊपर से नीचे तक काफी गंदी हो जाती है. लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए.

महिला ने किया अजीब स्किन केयर महिला ने किया अजीब स्किन केयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

लोग अपनी त्वचा के लिए अक्सर महंगे कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. वहीं कई लोग इसके लिए बेसन, दही और दूध से बने घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. लेकिन एक महिला ने जब सोशल मीडिया के जरिए अपना स्किन केयर रूटीन लोगों को बताया तो लोग हैरान रह गए.

'पूरे शरीर पर लगा ली मिट्टी और...'

महिला ने टिकटॉक पर इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया और बताया कि मैं अपना स्किन केयर घर के पीछे का गार्डन में ही कर लेती हूं. वीडियो में महिला गार्डन में सफेद टॉप और स्कर्ट पहने जमीन पर बैठी है और वह धीरे- धीरे जमीन से गीली मिट्टी उठाकर अपने पूरे बदन और चेहरे पर मल लेती है. वह मिट्टी को चेहरे पर किसी मास्क की तरह लगाए रहती है. वह ऊपर से नीचे तक काफी गंदी हो जाती है. 

Advertisement

'आज के समाज की दिक्कत यह है कि...'

वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा है- आप सोचते होंगे कि मैं अपनी स्किन इतनी साफ कैसे रखती हूं तो देखिए ये है मेरा स्किन केयर रूटीन. इसके अलावा उसने वीडियो पर लिखा है- आज के समाज की दिक्कत यह है कि मैं घर के गार्डन से मिट्टी लगाती हूं तो लोग नाराज हो जाएंगे लेकिन बाजार से 50 डॉलर का मड मास्क खरीदने में एक बार भी नहीं सोचेंगे.  महिला के वीडियो पर लोगों ने तेजी से और ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- तुम पागल हो क्या? गार्डन की मिट्टी में तमाम कीड़े मकोड़े होते हैं, ये रिस्की हो सकता है.

'छी...फर्टिलाइजर, कीड़े और भी बहुत कुछ'
 
एक अन्य ने लिखा "छी....फर्टिलाइजर, कीड़े, गंध, और भी बहुत कुछ.. उसका क्या... कुछ तो सोचो?" एक अन्य यूजर ने कहा- "मुझे लगता है कि लोग अपने बैकयार्ड साफ-सुथरे इलाकों की मिट्टीपसंद करते हैं." तीसरे ने कहा "50 डॉलर में मिलने वाला मड पैक विनियमित और सुरक्षित है." किसी ने मजे लेते हुए कहा "बचपन में मुझे हमेशा इसी से दाद होती थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement