Advertisement

लाउड म्यूजिक और पार्टियां... पड़ोसियों ने उड़ा रखी थी रातों की नींद, ऐसे लिया बदला

एक महिला ने अपने लगातार परेशान करने वाले पड़ोसियों से ऐसा बदला लिया कि उनकी हालत खराब हो गई. महिला ने इसके बारे में रेडिट पर जानकारी दी तो लोगों मे ढेरों कमेंट किए.

फोटो- Getty Images फोटो- Getty Images
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

हमें कई बार ऐसे पड़ोसी मिल जाते हैं तो अपने घरों में रहते हुए भी दूसरों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसके पड़ोसियों की हरकतों के चलते उसकी नींद उड़ गई थी. ऐसे में महिला ने जब इसका बदला लिया तो पड़ोसियों की हालत ही खराब हो गई. 

'पड़ोसियों ने नींद उड़ा रखी थी'

Advertisement

महिला ने रेडिट के जरिए बताया कि उसके पड़ोसियों की रोजाना शाम की पार्टियों और जोरदार म्यूजिक से उसका सोना मुश्किल था. दोनों घरों के बीच पतली दीवार होने के चलते देर रात काफी शोर आता था और वह सो नहीं पाती थी. ऐसे में उसने पड़ोसियों को इस बारे में बताया और म्यूजिक कम आवाज में बजाने को कहा. 

'पड़ोसियों ने बात मान ली लेकिन...'

महिला ने आगे बताया कि पड़ोसियों ने ये बात मान भी ली और म्यूजिक कम आवाज में बजाने लगे लेकिन ये काफी नहीं था और आवाज अब भी डिस्टर्ब कर रही थी. मेरे लिए अभी भी अपने ही घर में रहना मुश्किल था. मुझे बिल्कुल शांति नहीं मिल रही थी.

'ये हमारी परेशानी नहीं है'

महिला ने आगे लिखा कि इतने के बाद भी ये सब 5 महीनों तक चलता रहा. मैंने फिर उन लोगों से कहा कि 'बहुत आवाज आती है, ये म्यूजिक बजाना बंद करो.' इसपर उन्होंने जवाब दिया कि 'ये हमारी परेशानी नहीं है.' मुझे उनकी इस बात पर गुस्सा आ गया. अब पानी सिर से ऊपर चला गया था और मैंने बदला लेने का फैसला किया.

Advertisement

'इनको इनकी भाषा में जवाब देना होगा'

उसने बताया कि मैं समझ गई थी कि इनको इनकी भाषा में जवाब देना होगा. अब मैं एक बड़ा स्पीकर खरीदकर कर लाई ताकि पड़ोसियों को उनकी भाषा में जवाब दे सकूं. ये थोड़ी बचकाना है लेकिन अब मैंने ये बड़ा स्पीकर फुल वाल्यूम में रात को तीन बजे बजाना शुरू कर दिया. अब पड़ोसी की नींद उड़ गई लेकिन ये करना जरूरी था. आखिरकार पड़ोसी ने मुझे टोका और ऐसे देर राज लाउड म्यूजिक चलाने को मना किय . तब मैंने भी वही जवाब दिया- ये मेरी परेशानी नहीं है.

'इसमें उनकी गलती थोड़ी है अगर आप..'

महिला के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- ये क्या बचपना है. आपके पड़ोसी शाम को पार्टी करते हैं जो पार्टी का टाइम है, आप ऐसे समय सोती हैं तो इसमें उनकी गलती थोड़ी है. एक अन्य ने लिखा- तुमने बहुत अच्छा किया. ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement