Advertisement

बर्फीले जंगल में फंसी महिला, दही और बर्फ खाकर गुजारे 6 दिन!

6 दिन तक महिला जंगल में फंसी रही, उसने दही के सहारे अपने 6 दिन गुजारे. महिला इन 6 दिन तक अपनी कार में रही, आखिर कैसे इस महिला ने अपने 6 दिन गुजारे, जानते हैं उनकी कहानी....

जब महिला की कार बर्फीले जंगल में फंस गई (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pixabay ) जब महिला की कार बर्फीले जंगल में फंस गई (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pixabay )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • अमेरिका का है मामला
  • महिला के हाइकिंग शूज भी टूट गए थे
  • महिला के दोस्‍त ने अथॉरिटी को किया सूचित

Woman survive 6 Days by eating yoghurt : एक महिला बर्फीले जंगल में 6 दिन तक फंसी रही. उसके पास 6 दही के पैकेट थे, जिसे उन्‍होंने 6 दिन तक खाया, इस तरह उन्‍होंने बर्फीले जंगल में खुद को बचा कर रखा.

महिला ने दावा किया, उन्‍होंने एक दही का पैकेट एक दिन में खाया. वहीं उन्‍होंने यह भी दावा किया कि पानी की कमी बर्फ खाकर पूरी की. दरअसल, ये महिला अपने दोस्‍त के साथ बर्फीले तूफान में फंस गई थी. 

Advertisement

पूरा मामला क्‍या है? आइए आपको बता देते हैं. शीना गुलेट की उम्र 52 साल है. वह अपने 48 साल के दोस्‍त जस्टिन होनिक के साथ नॉर्दर्न कैलिफोर्निया की लिटिल वैली में 14 अप्रैल को बर्फीले तूफान के कारण फंस गई थीं.

 

दोनों ने पूरी रात अपनी कार के अंदर गुजारी, अगले दिन दोनों ने उस इलाके से निकलने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अलग हो गए. इस दौरान गुलेट के हाइकिंग शूज भी टूट गए.

इसके बाद वह वापस कार के पास आ गईं, गुलेट के जूते पूरी तरह से खराब हो चुके थे. वहीं होनिक वहां से निकल गए और लोगों को तलाश कर रहे थे. ये रात होनिक ने बेहद विषम मौसमी परिस्थितियों में बिताई. वह लगातार रुकने की जगह ढूंढ रहे थे, इसके बाद उन्‍होंने आग जलाई. 

Advertisement

इसके ठीक अगले दिन यानी 16 अप्रैल को होनिक ग्रेवल रोड पर पहुंचे, लेकिन उनका किसी से संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद उन्‍होंने फिर रात जंगल में बिताई, फिर 17 अप्रैल को होनिक हाइवे 44 पर पहुंचे, जो एक गाड़ी मिली. इस गाड़ीवाले ने उनहें Susanville नाम के कस्‍बा तक पहुंचाया. 

यहां उन्‍होंने अथॉरिटी से जुड़े लोगों को बताया कि गुलेट अब भी जंगल में फंसी हुई हैं. होनिक ने इस दौरान अथॉरिटी से जुड़े लोगों को ये भी बताया कि वह उस इलाके के बारे में उतना नहीं जानते हैं. ऐसे में वह अथॉरिटी से जुड़े लोगों को उचित दिशा के बारे में नहीं बता पाए. 

फिर शुरू हुई महिला की तलाश शुरू... 
जैसे ही होनिक ने अथॉरिटी को इस मामले के बारे में जानकारी दी. शेरिफ ऑफिस डिपार्टमेंट के सदस्‍यों के अलावा, फॉरेस्‍ट सर्विस, कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल ने गुलेट की खोज शुरू कर दी. महिला को सड़क मार्ग से तो खोजा ही जा रहा था, वहीं उन्‍होंने खोजने के लिए हेलिकॉप्‍टर का भी उपयोग हुआ. 

हालांकि मौसम खराब होने के कारण महिला को खोजने के अभियान में देरी भी हुई. करीब 6 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को अंतत: अथॉरिटी से जुड़े लोगों ने गुलेट को खोज लिया. होनिक को अमेरिका के समयानुसार दोपहर में 3 बजे खोजा जा सका. इस मामले में शेरिफ डिपार्टमेंट ने प्रेस  रिलीज जारी की. हालांकि, अ‍भी ये स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि वह जंगल में कैसे फंस गये?

Advertisement

  पर हेलिकॉप्‍टर नहीं देख सका...
वैसे जब जांच टीम से जुड़े लोगों ने एक ही कहानी बताई. गुलेट ने बताया कि उन्‍होंने फॉरेस्‍ट सर्विस के हेलिकॉप्‍टर को अपने ऊपर से जाते हुए देखा था. चूंकि, ये इलाका जंगल से घिरा हुआ था, ऐसे में हेलिकॉप्‍टर उन्‍हें नहीं देख सका. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement