Advertisement

बाथरूम में फंसी महिला, 4 दिन भूखे-प्यासे रही लॉक, दरवाजा तोड़ पुलिस ने ऐसे बचाई जान

एक महिला चार दिनों तक बाथरूम में लॉक रही. भूखे-प्यासे वो मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन घर पर अकेले होने की वजह से किसी का ध्यान उस पर नहीं गया. हालांकि, किसी तरह पुलिस उस तक पहुंच गई और आखिर में महिला की जान बच गई.

बाथरूम में लॉक हो गई महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी) बाथरूम में लॉक हो गई महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

बाथरूम के दरवाजे का हैंडल खराब होने के बाद एक महिला मुसीबत में फंस गई. वह चार दिनों तक बाथरूम के अंदर ही लॉक रही. इस दौरान बिना भोजन और पानी के उसने दिन गुजारे. घर में वो अकेले ही रहती थी. हाल ही में महिला ने बताया कि कैसे वो बाथरूम से बाहर निकली. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मामला सिंगापुर का है. यांग नाम की महिला चीन से आकर यहां के एक अपार्टमेंट में रह रही थी. उसके पैरेंट्स दूर रहते थे. चचेरा भाई पास की दूसरी बिल्डिंग में रहता था. 

Advertisement

दरवाजा खोलते वक्त उसका हैंडल टूट गया

एक दिन 31 साल की यांग अपने बाथरूम गई थीं. लेकिन दरवाजा खोलते वक्त हैंडल टूट गया और वो बाथरूम में ही लॉक हो गईं. वो मोबाइल भी साथ नहीं ले गई थीं. ऐसे में किसी से मदद भी नहीं मांग पाईं. यांग पूरे चार दिन तक बाथरूम में ही फंसी रहीं. वो भी बिना भोजन, पानी के. 

यांग मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाती रहीं लेकिन उनकी आवाज बाहर तक नहीं जा रही थी. वो बाथरूम में ही सोने को मजबूर थीं. हालांकि, जब कई दिन यांग का फोन नहीं आया तो उनके पैरेंट्स को चिंता हुई. उन्होंने कॉल किया तो यांग का फोन भी नहीं उठा. 

बाद में उन्होंने यांग के चचेरे भाई को कॉल किया और जानकारी हासिल करने की अपील की. भाई जब घर गया तो यांग का दरवाजा नहीं खुला. इस पर उसने पुलिस को फोन किया. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो पता चला कि यांग तो बाथरूम में बंद हैं.

Advertisement

इस तरह चार दिन उन्हें रेस्क्यू किया जा सका. पिछले महीने हुई इस घटना को यांग अपनी जिंदगी की सबसे भयावह घटना बताती हैं. उन्होंने कहा- मुझे लगा था कि शायद अब मैं नहीं बच पाऊंगी. लेकिन परिवार की कॉल से पुलिस मुझ तक पहुंच गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement