Advertisement

बॉस ने नहीं किया प्रमोशन तो भड़की महिला! सहकर्मी प्रमोट हुई तो उसकी बोतल में मिला दिया जहर, सामने आया Video

हर ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए गम. किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है. लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए?

 कलीग के पानी में जहर मिलाने वाली महिला गिरफ्तार! ( सांकेतिक तस्वीर-Pexel) कलीग के पानी में जहर मिलाने वाली महिला गिरफ्तार! ( सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

हर ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए गम. किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है. लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए?

कुछ ऐसा ही हुआ ब्राजील के अबाइदा डी गोइआस शहर में, जहां एक महिला को अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

गॉयस सिविल पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला, जिसका नाम सामने नहीं लाया गया है, अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी. 14 फरवरी को बॉस ने प्रमोशन का ऐलान किया, जिससे वह गुस्से में आ गई और सहकर्मी से बहस करने लगी. महिला को उम्मीद थी कि इस बार उसका प्रमोशन होगा, लेकिन यह प्रमोशन किसी और को मिल गया. गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बदला लेने की ठान ली.

डेली मेल की रिपोर्ट बताती है कि जब प्रमोशन पाने वाली महिला ऑफिस से बाहर गई, तो आरोपी ने उसकी पानी की बोतल में जहरीला केमिकल मिला दिया. CCTV फुटेज में यह पूरा वाकया कैद हो गया, जिसमें आरोपी को पानी में कुछ मिलाते हुए देखा गया. जब पीड़िता ने पानी पिया, तो उसे मुंह में जलन महसूस हुई, जिसके बाद उसने तुरंत मेडिकल सहायता ली.

Advertisement

ऐसे रची साजिश, सामने आया वीडियो

अब क्या होगा?

आरोपी महिला पर हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज किया गया है. अगर दोषी साबित हुई, तो उसे 6 से 20 साल की जेल हो सकती है.

ये घटना ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे जहरीले हमलों के मामलों के बीच सामने आई है. हाल के महीनों में, देश में कई हाई-प्रोफाइल जहर देने की घटनाएं हुई हैं. 

जनवरी में, डेजी डॉस एंजोस नामक एक महिला को अपने पति के परिवार के तीन सदस्यों को जहरीला क्रिसमस केक खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ हफ्तों बाद, वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी जेल की कोठरी में मृत पाई गई. वहीं, मारिया सिल्वा नाम की एक और महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन पर नए साल के दिन दोपहर के भोजन में जहर मिलाने का आरोप था, जिससे उसके अपने परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement