Advertisement

VIDEO में कुत्ते का मीट पैक कराती दिखी महिला इंफ्लूएंसर, लोग भड़के

मीट मार्केट का VIDEO अपलोड करने के बाद महिला इंफ्लूएंसर ट्रोल हो गईं. महिला ने अपने वीडियो में बंदर, मगरमच्‍छ, खरगोश, चूहे समेत कई जानवरों का मीट दिखाया था. साथ ही दावा किया था कि वह इन जानवरों का मीट खाएंगी. महिला वायरल वीडियो में कुत्‍ते का मीट पैक कराती दिखती है. बाद में उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया.

जानवरों के मीट मार्केट का वीडियो बनाकर लोगों के निशाने पर आईं मिकाइला (Credit: Mikaela Testa) जानवरों के मीट मार्केट का वीडियो बनाकर लोगों के निशाने पर आईं मिकाइला (Credit: Mikaela Testa)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को एक मीट मार्केट का वीडियो अपलोड करने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विरोध के बाद इंफ्लुएंसर को सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट भी करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली महिला इंफ्लुएंसर, इंडोनेशिया के मीट मार्केट में पहुंची थी. यहां उन्होंने कई तरह के जानवरों के मीट दिखाए. इंफ्लुएंसर ने दावा किया वह बंदर, मगरमच्‍छ, खरगोश और मेंढक का मीट खाएंगी.  

Advertisement

22 साल की मिकाइला टेस्‍टा (Mikaela Testa) इन दिनों इंडोनेशिया घूम रही हैं. टिकटॉक वीडियो में  उन्‍होंने अपने ड्राइवर से कहा कि इंडोनेशिया के 'बेस्‍ट मीट मार्केट' ले चलो. जहां अलग-अलग तरह के जानवरों का मीट मिल सके. 

अब मिकाइला ने मीट मार्केट वाले वीडियो को डिलीट कर दिया है. इस वीडियो में उन्‍होंने 'टॉप सीक्रेट' मार्केट को दिखाया. इस मार्केट में बंदर, मगरमच्‍छ, खरगोश, मेंढक समेत कई जानवरों का मीट मौजूद था.

मिकाइला ने इस मीट मार्केट में घूमने को अनुभव को बेहद दर्दनाक करार दिया. वीडियो में वह कुत्‍ते का मीट पैक करवाकर ले जाती हुई भी दिखीं.

मिकाइला टिकटॉक वीडियो में कह रही हैं, दुकानदारों के पास कुत्‍ते, बंदर और अन्य जानवरों का मीट था. उन्‍होंने मुझे शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी कि क्‍योंकि उनको लग रहा था कि वह वीडियो बनाकर उनकी दुकान बंद करवा सकती हैं. वे मुझ पर विश्‍वास नहीं कर रहे थे. 

Advertisement

वैसे इस क्लिप में मिकाइला अपने मैनेजर के साथ नजर आ रही हैं, जहां वह चूहा और मगरमच्‍छ के मीट को टेस्‍ट करती हुई दिखीं. वीडियो में मिकाइला यह भी कह रही हैं कि बाजार में अलग-अलग तरह की गंध भी सहन करनी पड़ी.

जो वीडियो मिकाइला ने पोस्‍ट किया, उसे बाद में डिलीट भी करना पड़ा. हालांकि मिकाइला सही थीं या गलत? इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स बंटे हुए नजर आए.

एक शख्‍स ने कमेंट किया, आपको पता था कि आप किस जगह जा रही हैं और उसके बाद यह कहना कि आपको आघात पहुंचा है, आपने भोजन का अपमान किया है. इंडोनेशिया दूसरे देशों की तरह डेवलप नहीं है, आपको दूसरे लोगों का सम्‍मान करना चाहिए. 

एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा कि आखिर इस वीडियो को अपलोड करने की जरूरत ही क्‍या थी? जब इंफ्लुएंसर को यह बात अच्‍छी तरह से पता थी कि यह कुत्‍ते का मीट है और इसका व्‍यापार करना अवैध है तो फिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया?

एक दूसरे शख्‍स ने कमेंट में लिखा कि वहां जाना और अपने फायदे के लिए वीडियो बनाना, फिर अवैध मीट को खरीदना, यह तो किसी शख्‍स द्वारा मीट खाए जाने से भी बदतर है.

वहीं, जो यूजर्स इंडोनेशिया से ताल्‍लुक रखते हैं, उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग जो देश में अल्‍पसंख्‍यक हैं, वे ही इस तरह का मांस खाते हैं. इंडोनेशिया के यूजर्स ने कहा इसे प्रतिबंधित करने की मांग पहले भी उठाई गई है.

Advertisement

VIDEO बनाकर मांगी माफी 
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मिकाइला ने नया वीडियो शेयर कर माफी मांगी. मिकाइला ने कहा कि व्‍लॉगर होने के नाते वह दूसरे लोगों के कल्‍चर को जानना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह यह बात समझ सकती हैं कि कुछ लोगों को ऐसी चीजें देखना पसंद नहीं होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement