Advertisement

खाने से निकला मुर्गी का पूरा पैर, महिला ने लिया ये फैसला

आप खाना खाने बैठें लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाए, जिससे आपका खाने को लेकर ही हृदय परिवर्तन हो जाए तो क्‍या कहेंगे. ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां महिला अब नॉनवेज छोड़ शाकाहारी हो गई है.

जब खाने के अंदर से निकला मुर्गी का पैर जब खाने के अंदर से निकला मुर्गी का पैर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • ब्रिटेन में सामने आया मामला
  • महिला ने डिनर पर बुलाया था अपने दोस्‍तों को

Non Vegetarian vs Vegetarian: एक महिला अब शाकाहारी बन गई है. उसने मीट खाना छोड़ दिया है. दरसअल, महिला जो रोस्ट चिकन 'लिडल' से लेकर आई थी, उसके अंदर से मुर्गी का पूरा पैर निकला. महिला का कहना है उसने जब ऐसा देखा तो उसने उल्‍टी कर दी. अब इस घटना के बाद उसका हृदय परिवर्तन हो गया है और वह पूरी तरह शाकाहारी बन गई है. 'लिडल' फूड और अन्‍य प्रोडक्‍ट का एक ब्रांड है.  

Advertisement

'डेली स्‍टार' के मुताबिक- मर्सिडीज चेकले (25) नाम की महिला ब्रिटेन के बेडफोर्ड में रहती हैं. उन्‍होंने गत 6 फरवरी को 'रोस्‍ट चिकन डिनर' के लिए चिकन का एक पैकेट करीब 400 रुपए में 'लिडल' से खरीदा था. उन्‍होंने अपने तीन दोस्‍तों को इसके बाद घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था. 

मर्सिडीज चेकले

क्‍या है पूरा मामला 
मर्सिडीज ने बताया कि उन्‍होंने इस चिकन को ओवन के अंदर गर्म किया, लेकिन जब उन्‍होंने चिकन को बाहर निकाल तो उसके अंदर मुर्गी का पैर निकला. ये देखते ही उन्‍होंने उल्‍टी कर दी, उन्‍हें ऐसा लगा रहा था कि वह बेहोश हो जाएगी. इसके बाद उन्‍होंने कसम खा ली कि वह कभी जिंदगी में मांस नहीं खाएंगी. 

कंपनी ने दिया बचाव में बयान 
'लिडल' जहां से मर्सिडीज ने ये चिकन खरीदा था, उसका बयान भी इस मामले में सामने आया है. लिडल ने इस मामले में माफी मांगी है. लिडल ने कहा कि हम बिल्‍कुल भी नहीं चाहते कि हमारे ग्राहक हमसे असंतुष्‍ट हों. हम अपने सप्‍लायर्स से लगातार बात करते हैं ताकि लोगों को ताजा मांस मिले. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो सका. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement