Advertisement

LIVE TV पर जबान लड़खड़ाई, लोग बोले- नशे में है एंकर, महिला ने दिया जवाब

एक टीवी न्‍यूज एंकर ने न्‍यूज पढ़ते हुए कई बार गड़बड़ की. वह ऊटपटांग तरीके से न्‍यूज पढ़ रही थीं. इसके बाद उन्‍हें नौकरी से निलंबित कर दिया गया.

हीथर कोवर CBS 6 में कार्यरत हैं (Facebook) हीथर कोवर CBS 6 में कार्यरत हैं (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • हीथर कोवर CBS 6 में कार्यरत हैं
  • शनिवार को इवनिंग शो में जबान लड़खड़ाई

LIVE TV पर एक महिला एंकर की जबान लड़खड़ा गई. जब वह न्‍यूज पढ़ रही थीं तो उनके शब्‍दों का उच्‍चारण अस्‍पष्‍ट था. उन्‍होंने न्‍यूज पढ़ते हुए कई बार गड़बड़ की. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया और कई लोगों ने लिखा कि महिला एंकर नशे में लग रही हैं. हालांकि, महिला एंकर इन आरोपों पर खुद जवाब दिया है.

'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की न्‍यूज एंकर हीथर कोवर (Heather Kovar) CBS 6 में कार्यरत हैं. वो पिछले सप्‍ताह शनिवार को इवनिंग शो में न्‍यूज पढ़ रही थीं तो कई बार अटक गईं. 

Advertisement

महिला एंकर हीथर कोवर ने द सन से कहा है कि वह ठीक से सो नहीं पाई थीं और काम करके थक गई थीं, इसलिए ऐसा हुआ. शनिवार को सुबह 6 बजे और फिर इवनिंग में भी उनकी शिफ्ट लगाई गई थी. एंकर ने बताया कि उन्होंने कंपनी को बता दिया है कि वह 31 जुलाई को कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह रिन्यू नहीं करेंगी.

ओकलाहोमा में मौजूद एक प्राकृतिक गैस प्‍लांट में विस्‍फोट हुआ था. इस न्‍यूज को बताते हुए भी वह लड़खड़ाने लगीं. इस न्‍यूज को बताते हुए उन्‍होंने तुरंत विषय बदल दिया और अजीब तरीके से बोलना शुरू कर दिया. उन्‍होंने कहा- 'हेलो... गुड आफ्टरनून! जैसा कि आज सुबह मैं आपको बता रही थी. अगर आप हमें सुबह 6 बजे... 7 बजे... मैंने आपको कहा था, आप जानते ही हैं. आज बाहर कितना अच्‍छा दिन है और ये आउटडोर म्‍यूजिक के लिए अच्‍छा समय है.'

Advertisement

घटना के बाद टीवी चैनल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और एंकर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद हीथर कोवर ने इस्तीफा दे दिया है.

हीथर ने शनिवार को ट्वीट किया था कि वह रविवार सुबह को शो में नजर आएंगी. लेकिन जब रविवार को शो प्रसारित हुआ तो इसमें न्‍यूज एंकर एमा क्‍विन नजर आईं.

CBS 6 को WRGB नाम से भी जाना जाता है. जिसका मालिकाना हक Sinclair Broadcasting Company के पास है. कोवर इस चैनल में जुलाई 2016 से एंकरिंग कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement