Advertisement

एक साथ महिला के दोनों Uterus में पल रहे थे बच्चे, डॉक्टर्स भी हैरान!

महिला डबल गर्भाशय के साथ ही पैदा हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि वह एक ही समय में दोनों गर्भाशय में प्रेग्नेंट भी हुई. ऐसी स्थिति देखकर डॉक्टर्स हैरान रह गए. 

Photo: Megan Phipps/Facebook Photo: Megan Phipps/Facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • दुर्लभ स्थिति देखकर डॉक्टर्स हैरान
  • दो गर्भाशय, दोनों में पल रहे थे बच्चे

अमेरिका में एक महिला के पेट में दो गर्भाशय (Uteruses) होने का दुर्लभ केस सामने आया. 24 साल की इस महिला का नाम मेगन फिप्स (Megan Phipps) है. मेगन डबल गर्भाशय के साथ ही पैदा हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि वह एक ही समय में दोनों गर्भाशय में प्रेग्नेंट (Pregnant) भी हुई थी. ऐसी स्थिति देखकर डॉक्टर्स हैरान रह गए. 

Advertisement

'डेली मेल' में छपी खबर के मुताबिक, Nebraska की मेगन फिप्स का जन्म गर्भाशय डिडेल्फ़िस (Uterine Didelphys) के साथ हुआ था. यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसकी वजह से मेगन के दो गर्भाशय हैं. लेकिन डॉक्टर्स को हैरानी तब हुई जब उन्होंने पाया कि प्रेग्नेंट होने के बाद मेगन के दोनों गर्भाशयों में एक ही समय में दो बच्चे पल रहे थे. 

दो बच्चियों को जन्म दिया, एक की मौत 

इसी साल जून में उसने दोनों बच्चियों को जन्म दिया. एक बच्ची के जन्म के अगले दिन दूसरी बच्ची का जन्म हुआ था. दोनों बच्चियों का वजन 453 ग्राम से भी कम था. मेगन की पहली बेटी, रिले की 12 दिनों के बाद मौत हो गई, जबकि उसकी दूसरी बेटी रीस बच गई. हालांकि, उसे 45 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. 
 
गुड मॉर्निंग अमेरिका टीवी शो में मेगन फिप्स ने बताया- मैं काफी जल्दी प्रसव पीड़ा में चली गई थी. दोनों बच्चियों को प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में मैंने जन्म दिया, उनका वजन एक पाउंड से भी कम था. एक का जल्द ही निधन हो गया, लेकिन दूसरी बेबी बच गई.

Advertisement
Megan Phipps/Fb

डबल गर्भाशय के बारे में कैसे पता चला? 

मेगन के पहले भी दो बच्चे हुए थे, लेकिन वे दोनों उसके दाहिने गर्भाशय में थे, इसलिए उसने मान लिया कि उसका बायां गर्भाशय 'सक्रिय नहीं था'. फिर भी इस प्रेग्नेंसी के दौरान, उसने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है और उसने अपने डॉक्टर से मुलाकात की, जिसने उसे एक विशेषज्ञ के पास भेजा. 

विशेषज्ञ ने उसे चौंकाने वाली खबर दी कि वह दों बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थी. ये बच्चे उसके दो गर्भाशय में अलग-अलग बढ़ रहे थे. साइंटिफिक अमेरिकन के अनुसार, लगभग हर 2,000 महिलाओं में से केवल एक को गर्भाशय की डिडेलफी (Uterine Didelphy) होती है, और एक ही समय में दो गर्भ में प्रेग्नेंट होने की संभावना 50 मिलियन लोगों में से एक शख्स में होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement