Advertisement

'मेरा काम सिर्फ सुंदर दिखना, प्रेमी उठाए मेरे सारे खर्च', लड़की का वीडियो वायरल

एक लड़की ने वीडियो जारी कर बताया है कि उनका सिर्फ दो ही काम है. पहला- सुंदर दिखना और दूसरा- शॉपिंग करना. वह खाना बनाने और सफाई करने से भी मना कर देती हैं. वह सिर्फ ऐसे पुरुषों को ही डेट करती हैं जो सारे खर्चे उठाते हैं. उनका वीडियो 10 लाख बार देखा जा चुका है.

महिला के वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है (Credit- freakyprincess33/TikTok) महिला के वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है (Credit- freakyprincess33/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की कहती हैं कि उनका काम सिर्फ सुंदर दिखना और शॉपिंग करना है. उन्होंने दावा किया कि वह सिर्फ वैसे पुरुषों को ही डेट करती हैं, जो उनके सारे खर्चे उठाते हैं. खास बात तो यह भी है कि लोग लड़की की बातों पर सहमति भी जताते दिखते हैं.

Advertisement

खुद के लिए पैसे कमाने की जगह लड़की अपने पार्टनर्स के पैसों पर लैविश लाइफस्टाइल को एन्जॉय करती दिखती हैं. वह कोई जॉब नहीं करती हैं. वह घर पर ही रहती हैं. उन्हें कोई भी काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

लड़की, खाना बनाने और सफाई करने तक से इनकार कर देती हैं. उन्होंने अपने चाहनेवालों को शेफ और मेड हायर कर लेने को कह दिया है.

लड़की के टिक-टॉक वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. लड़की ने वीडियो में बताया है कि वह कैसे लड़कों को डेट करती हैं और उनकी क्या-क्या डिमांड रहती है.

लड़की ने वीडियो में कहा- मैं सिर्फ वैसे पुरुषों को ही डेट करता हूं जो मेरा सारा एक्सपेंस उठाते हैं. जब लड़की से एक लवर ने पूछा- क्या तुम मेरे लिए खाना पकाओगी और घर की साफ-सफाई कर दोगी? इस पर लड़की ने जवाब दिया- इसके लिए तो मेड और शेफ होते हैं.

Advertisement

लड़की ने आखिर में ऐलान कर दिया कि उनका काम सिर्फ खूबसूरत दिखना और शॉपिंग करना है. पोस्ट पर कई लोग लड़की को निशाने पर लेते भी दिखे. वहीं दूसरे लोग लड़की की तारीफ करते दिखे. उन लोगों का मानना है कि लड़की अपने मन की जिंदगी जी रही है.

एक यूजर ने लिखा- तुम अपने मन की बात बोल रही हो लड़की. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- गुड लक. तीसरे यूजर ने लड़की की तारीफ में लिखा- वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है. वह बस अपने तरीके से जिंदगी जी रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement