Advertisement

बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए बदला हुलिया, बॉयफ्रेंड ने किया पहचानने से इनकार!

निकी अपने बॉयफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए शिकागो की फ्लाइट लेती है. लेकिन बॉयफ्रेंड के सामने जाने से पहले उसने अपना हुलिया बदल लिया. निकी ने एक गिफ्ट खरीदा और अमेज़न कर्मचारी के गेटअप में बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. 

फोटो- TikTok फोटो- TikTok
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने हुलिया बदलकर गई थी
  • बॉयफ्रेंड ने पहचानने से किया मना

एक अमेरिकी महिला ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को सरप्राइज देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. इसके लिए उसने फ्लाइट से लंबी दूरी तय की. जब वह बॉयफ्रेंड के घर के बाहर पहुंची तो उसने अपना गेटअप भी चेंज कर लिया ताकि बॉयफ्रेंड उसे पहचान ना सके. ऐसे में जब वो बॉयफ्रेंड के सामने पहुंची तो उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया. महिला ने इस फनी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, निकी नाम की महिला ने अपने TikTok अकाउंट @niki.bayat पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए अमेजन (Amazon) डिलीवरी बॉय के गेटअप में उसके सामने जाती है. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका ये मजाकिया अंदाज वायरल हो जाएगा. 

'मिरर यूके' के मुताबिक, निकी अपने बॉयफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए शिकागो की फ्लाइट लेती है. लेकिन बॉयफ्रेंड के सामने जाने से पहले उसने अपना हुलिया बदल लिया. निकी ने एक गिफ्ट खरीदा और अमेज़न कर्मचारी के गेटअप में बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. 

निकी ने सिर से पांव तक काले कपड़े पहन रखे थे साथ ही आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था. फेस मास्क, टोपी और दस्ताने पहनकर जब वह बॉयफ्रेंड के सामने पहुंची और उसे गिफ्ट देते हुए जन्मदिन की बधाई दी तो बॉयफ्रेंड चौंक गया. उसे समझ नहीं आया कि अमेज़न कर्मचारी को उसके जन्मदिन के बारे में कैसे पता चला. उसने निकी को पहचानने से इनकार कर दिया.

Advertisement

हालांकि, इससे पहले कि निकी कुछ कहती कार के पीछे से छिपकर इस घटना का वीडियो बना रही उसकी बहन सामने आ जाती है. इसके बाद जब निकी अपना मास्क, चश्मा आदि उतारती है तो बॉयफ्रेंड को पूरा माजरा समझ आ गया. फिर निकी और उसके बॉयफ्रेंड गले मिलते हैं. इस वीडियो को टिकटॉक पर 40 लाख से अधिक देख चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement