Advertisement

घर जाने का लिया टिकट, दूसरी फ्लाइट में चढ़ विदेश पहुंच गई महिला!

विदेशी धरती पर लैंड करने बाद महिला को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया जहां पता चला कि महिला गलत फ्लाइट में चढ़ गई थी. इसके चलते वो विदेश पहुंच गई. महिला ने इस मामले में अपनी एयरलाइन कंपनी पर सवाल उठाया है. हालांकि, उसी दिन महिला सकुशल वापस अपने देश लौट गई थी.

महिला ने टिकटॉक पर सुनाई आपबीती (फोटो- TikTok) महिला ने टिकटॉक पर सुनाई आपबीती (फोटो- TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

एक महिला ने घर जाने के लिए फ्लाइट ली. लेकिन 3 घंटे के सफर के बाद वह विदेश पहुंच गई. विदेशी धरती पर लैंड करते ही उसे वहां के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. बाद में पता चला कि महिला गलत फ्लाइट में चढ़ गई थी, जिसके चलते इतनी बड़ी गड़बड़ हो गई. 

हालांकि, महिला का दावा है कि फ्लाइट पर चढ़ने के बाद दो बार उसका बोर्डिंग पास चेक हुआ था. लेकिन तब किसी ने गौर नहीं किया और ना ही उसे सचेत किया. विदेश पहुंचने के बाद ही उसे गलती का पता चला. इस पूरे घटनाक्रम में महिला के 5-6 घंटे बर्बाद हो गए. 

Advertisement

एक टिकटॉक वीडियो में 29 साल की मेरीजोस गैंबोआ ने कहा कि Volaris Airline की गलती से उन्हें डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा. गैंबोआ मेक्सिको की रहने वाली हैं. उन्होंने Guadalajara से Tuxtla Gutierrez के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन गलत प्लेन में बैठने की वजह से वह नॉर्थ अमेरिका के Pacific Northwest रीजन के Seattle शहर पहुंच गईं. 

मेरीजोस गैंबोआ (Pic- TikTok)

अपने वीडियो में मेरीजोस गैंबोआ ने बताया कि प्लेन में बैठने से पहले और बाद में दो बार उनका बोर्डिंग पास चेक हुआ था. लेकिन किसी ने उन्हें नहीं टोका. ऐसे में मुझे लगा कि मैं सही प्लेन में सवार हूं. लेकिन कुछ ही घंटे बाद पता चला कि मैंने Seattle की फ्लाइट ले ली है. 

गैंबोआ ने दावा किया कि Volaris Airline के एजेंट की वजह से ये पूरी गड़बड़ हुई. क्योंकि उसी ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने के लिए कहा था. गेट पर एक एजेंट ने उसके बोर्डिंग पास को भी चेक किया था, फिर भी Seattle जाने वाली फ्लाइट में बैठा दिया.

Advertisement

प्लेन में बैठने के बाद एक यात्री ने गैंबोआ को सीट के लिए टोका भी लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने बोर्डिंग पास चेक कर समझौता करवा दिया और प्लेन ने उड़ान भर दी. हवा में जब अनाउंसमेंट हुई तो पता चला कि वो दूसरे देश जा रही हैं. इसके लिए गैंबोआ के पास पासपोर्ट भी नहीं था. क्योंकि वह डोमेस्टिक उड़ान से घर जाने के लिए निकली थीं. 

हालांकि, Seattle पहुंचने के बाद उन्हें अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. जांच-पड़ताल के बाद उन्हें वापस मेक्सिको भेज दिया गया. उनकी वापसी का टिकट Volaris Airline ने ही करवाया. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement