Advertisement

अंडरवियर को लेकर ब्वॉयफ्रेंड पर भड़की महिला, सोशल मीडिया पर मचा दिया हल्ला

एक महिला अपने ब्वायफ्रेंड की एक आदत से इस तरह परेशान हो गई कि उसने इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा कर डाली. ये मुद्दा उसके ब्वायफ्रेंड के अंडरवियर को लेकर था. महिला का कहना था कि ये आदमी सिर्फ तभी अपना अंडरवियर बदलता है जब वह नहाता है. बताओ ये कोई तरीका है क्या?

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ विवाद का ऐसा मुद्दा उठाया है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विवाद को लेकर महिला ने लोगों से ही सवाल पूछ डाला कि बताइये कौन सही है? महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट में बताया कि वह हर दिन अपना अंडरवियर बदलती है, लेकिन उसका ब्वायफ्रेंड अपने अंडरवियर और मोजे सिर्फ तभी बदलता है जब वह नहाता है. हममें से कौन अजीब है? यानि अगर वह एक दिन नहीं नहाता तो पुराने अंडरवियर और मोजे पहने घूमता रहता है.  Reddit पर AskUK फोरम पर पोस्ट में, महिला ने आगे पूछा: "क्या आप अपने अंडरवियर और मोजे हर दिन बदलते हैं या सिर्फ तब जब आप नहाते हैं.

Advertisement

'क्या हुआ जो कुछ दिन अंडरवियर नहीं बदला'

महिला के इस थोड़े अनोखे पोस्ट ने थोड़ी हलचल मचा दी और लोग खूब प्रतिक्रियाएं देने लगे. इस मामले पर लगभग 500 लोगों ने कमेंट में अपनी राय दी. कई ने कहा कि हर दिन अंडरवियर बदलना बहुत जरूरी है तो कुछ ने कहा क्या ही फर्क पड़ता है कुछ दिन अंडरवियर नहीं बदला तो.

'छी.... कितना अजीब है'

एक व्यक्ति ने लिखा- छी.... कितना अजीब है तुम्हारा ब्वायफ्रेंड. वहीं एक अन्य महिला ने लिखा- हद अजीब आदमी है, बिलकुल मेरे ब्वायफ्रेंड की तरह. आदमी के कम से कम दिन में एक बार नहाना चाहिए, जिससे बिना नहाए अंडरवियर बदलने की स्थिति ही न आए. वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वह दिन में एक बार से ज्यादा नहाते हैं और हर बार अंडरवियर बदलते हैं. हम ऐसा क्यों न करें. हालांकि कई लोगों के ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और बोले- एक से ज्यादा बार क्यों ही नहाना. ये पानी का वेस्टेज है और स्किन के लिए भी ठीक नहीं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर उठते रहे अनोखे मुद्दे

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह का निजी और अजीब मुद्दा उठाया गया हो बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. कुछ समय पहले एक मामला आय़ा था जिसमें एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अपने पति को तलाक देने जा रही है क्योंकि उसने उसकी पिता समान बिल्ली को घर से निकाल दिया है. दरअसल ये महिला अपनी पालतू बिल्ली को अपने पिता का पुनर्जन्म मानती थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement