Advertisement

महिला को जन्मदिन पर मिला 1.3 करोड़ रुपये का 'गिफ्ट', नहीं हुआ यकीन!

महज 800 रुपए का खर्चा कर महिला ने 1.3 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली. महिला ने यह बंपर इनामी राशि अपने जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले जीती. महिला ने कहा कि वह इस राशि से घर खरीदेंगी. वह लंबे अर्से से लॉटरी का टिकट खरीदकर अपनी किस्‍मत आजमा रही थीं.

जन्‍मदिन से पहले महिला ने जीती 1 करोड़ से ज्‍यादा की इनामी राशि (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) जन्‍मदिन से पहले महिला ने जीती 1 करोड़ से ज्‍यादा की इनामी राशि (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

जन्‍मदिन से एक दिन पहले महिला की किस्‍मत खुल गई. महिला ने 1.3 करोड़ रुपए की इनामी राशि 'बिग बक्‍स बिंगो लॉटरी गेम' के तहत अपने नाम कर ली.

कैथरीन रॉबिंनसन नॉर्थ कैरोलिना (अमेरिका) की रहने वाली हैं. 68वें जन्‍मदिन से पहले उनके हाथ लॉटरी का बड़ा जैकपॉट लगा. वह लंबे अर्से से लॉटरी का टिकट खरीदकर अपनी किस्‍मत आजमा रही थीं. रॉबिनसन ने जो लॉटरी का टिकट खरीदा, इसके लिए उन्‍होंने महज 800 रुपए का खर्चा किया था.

Advertisement

जब उन्‍हें पता चला कि वह एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा की इनामी राशि जीती हैं तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ. जीत के बाद कैथरीन रॉबिंसन ने कहा कि जन्‍मदिन से पहले ही शानदार उपहार मिल गया.

उन्‍होंने कहा जब किशोरावस्‍था में थी तो मां के साथ बिंगो गेम (लॉटरी) के लिए जाया करती थीं. हमेशा से ही यह खेल उन्‍हें पसंद है. रॉबिनसन ने कहा कि वह इस इनामी राशि से घर खरीदेंगी. 

कैथरीन रॉबिंनसन ने जीती 1 करोड़ से ज्‍यादा की इनामी राशि

चिप्‍स खरीदने गई महिला ने जीती 57 लाख रुपये की लॉटरी

हाल में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली मारसिया फिने एक फूड स्‍टोर से चिप्‍स खरीदने गई थीं, इसी दौरान उन्‍होंने एक स्‍टोर से 2 हजार रुपए कीमत का लॉटरी का टिकट खरीदा था. इस टिकट से उन्‍होंने 57 लाख रुपए की इनामी राशि टैक्‍स कटने के बाद प्राप्‍त की थी. 

Advertisement

वहीं, चंद दिनों पहले 55 वर्षीय अमेरिकी नागरिक स्‍कॉट स्‍नाइडर ने 160 रुपए खर्च कर 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती थी. वह लंबे समय से लॉटरी खेलते हुए एक ही नंबर सेट पर दांव लगा रहे थे. अंतत: उनकी किस्‍मत खुल गई. 

लॉटरी का एक और मामला काफी चर्चा में रहा था, जब अमेरिका के इलिनोइस लॉटरी ने दो महीने पहले ऐलान किया कि किसी ने 10,000 करोड़ रुपये वाली लॉटरी जीती है. पर 2 महीने तक कोई भी इसे लेने के लिए ही नहीं आया. हाल में दो लोगों ने इस बड़ी इनामी राशि पर अपना दावा ठोंका. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement